Jiya Shankar: 1 करोड़ लिए मैंने..मनीषा को नीचा दिखाने वाले आरोप पर जिया शंकर ने तोड़ी, कही ये बात
Jiya Shankar: फिनाले के पहले ही एक्ट्रेस शो से निकल गई. अब अदाकारा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अभिषा के फैन पर बरसती दिख रही है ऐसा क्यों चलिए हम आपको बताते हैं पूरी डिटेल

नई दिल्ली: बिग बॉस शो भले ही खत्म हो गया है लेकिन फिर भी शो को लेकर कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती है. शो के फिनाले के बाद से हर कंटेस्टेट सुर्खियों में बना हुआ है. शो की कंटेस्टेंट जिया शंकर की बात करें तो उन्होंने भी शो में काफी अच्छा खेला. हालांकि, फिनाले के पहले ही एक्ट्रेस शो से निकल गई. अब अदाकारा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अभिषा के फैन पर बरसती दिख रही है ऐसा क्यों चलिए हम आपको बताते हैं पूरी डिटेल-
जिया शंकर #Abhisha के फैंस पर भड़की
दरअसल, शो में फैंस को जिया शंकर और अभिषेक मल्हान की दोस्ती काफी पसंद थी इसलिए इनके नाम का #abhiya हैशटैग चलता था. वहीं फैंस मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की दोस्ती को भी काफी पसंद करते थे इसलिए इनका #Abhisha हैशटैग चलता था. अब जिया ने एक वीडियो साझा किया जिसमें वह उस बात की चर्चा कर रही हैं जिसमें उन पर यह इल्जाम लगा हैं कि उन्होंने विरल भयानी को 4 लाख रूपये दिए ताकि मनीषा की इमेज निगेटिव दिखाया जाए. अब इश मुद्दे पर जिया ने बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
4 लाख नहीं 1 करोड़ लिए?
एक्ट्रेस ने वीडियो साझा किया जिसमें वह कह रही हैं कि अभीषा के फैन क्या कह रहे हैं कि मैंने 4 लाख विरल भयानी को दिए है इसके बाद जिया कहती है कि 4 लाख नहीं 1 करोड़ दिए है



