Jaya Bachchan Reaction Video: जया बच्चन ने पैपराजी की तारीफ पर क्यों किया ऐसा रिएक्ट? वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Jaya Bachchan Reaction Video: जया बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. हमेशा पैपराजी के साथ अपने खट्टे-मीठे रिश्तों के लिए जानी जाने वाली जया बच्चन ने हाल ही में एक इवेंट में ऐसे अंदाज में रिएक्ट किया, जिसने सबको चौंका दिया. एक पैप के 'अच्छी लग रही हो' कहने पर जया का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.

Jaya Bachchan Reaction Video: दिग्गज एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ जया बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. हमेशा पैपराजी के साथ अपने खट्टे-मीठे रिश्तों के लिए जानी जाने वाली जया बच्चन ने हाल ही में एक इवेंट में ऐसे अंदाज में रिएक्ट किया, जिसने सबको चौंका दिया. एक पैप के 'अच्छी लग रही हो' कहने पर जया का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
इवेंट के दौरान जब जया बच्चन पहुंचीं, तो पैपराजी ने उन्हें 'नमस्ते' कहा, जिस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए 'नमस्ते' का जवाब दिया. लेकिन माहौल तब हल्का हो गया जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि वे 'बहुत अच्छी लग रही हैं.' इस पर जया ने चौंकते हुए जवाब दिया, 'हह? किसने कहा? तुमने कहा? वाह, बढ़िया.'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जया का वीडियो
जया का यह हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आमतौर पर गंभीर दिखने वाली जया बच्चन को इस तरह मुस्कुराते हुए देखना फैंस के लिए भी खास रहा.
इस मौके पर जया बच्चन ने पीले रंग की खूबसूरत कुर्ती पहनी थी, जिसमें उनके गले में फूलों वाला डिजाइन बैंड भी नजर आया. खुले सफेद बालों और हाथ में फोन पकड़े हुए, जया का अंदाज बेहद सहज और प्यारा लग रहा था. उनके बगल में मौजूद महिला भी जया का रिएक्शन सुनकर मुस्कुरा उठी थीं.
इंटरनेट पर रिएक्शन
हालांकि जया के इस बदले हुए अंदाज पर नेटिजन्स के मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. एक यूज़र ने मजाक में लिखा,'शुक्र है, आज बुढ़िया का मूड अच्छा था.' वहीं दूसरे ने कहा, 'आग से खेलना भारी पड़ सकता है.' कुछ यूजर्स ने उनके घमंड पर भी तंज कसते हुए कमेंट किया. बावजूद इसके, कई लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि जया बच्चन का यह अनोखा अंदाज देखना मजेदार था.
गौरतलब है कि एक वरिष्ठ पत्रकार ने पहले अपने पॉडकास्ट में बताया था कि जया बच्चन असल जिंदगी में काफी गर्मजोशी और संवेदनशीलता से पेश आती हैं. एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि एक बार फ्लैश लाइट के कारण जया की आंखों में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनकी प्रतिक्रिया को गलत तरीके से पेश किया गया.
Also Read
- Pahalgam Attack: बेटे की करतूतों का खामियाजा भुगत रहा परिवार, आदिल के घर पर चला बुलडोजर; मां की चीख- 'सरेंडर कर ले बेटा'
- Jharkhand Weather Update: IMD ने रांची समेत 17 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया; जानें अपने शहर का हाल
- 'कुछ नहीं चाहिए बस...', पहलगाम हमले में मारे गए पति के लिए पत्नी ने मांगा 'शहीद' का दर्जा