Jaya Bachchan Birthday: कैसे अमिताभ बच्चन के प्यार में पड़ी थी जया बच्चन? एक ऐसा किस्सा जो नहीं जानते होंगे आप

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी सदाबहार लव स्टोरी के बारे में जानने का यह सही मौका है.

Imran Khan claims
Social Media

Jaya Bachchan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अकसर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी सदाबहार लव स्टोरी के बारे में जानने का यह सही मौका है. 50 से ज्यादा सालों तक शादीशुदा इस जोड़े ने अपने जीवन के हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ दिया है और बॉलीवुड में प्यार का प्रतीक बन गए हैं.

अमिताभ और जया की प्रेम कहानी 1970 के दशक की शुरुआत में शुरू हुई थी. उनकी शादी को 50 से ज्यादा साल हो चुके हैं और वे आज भी एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं. जया अमिताभ को उसी पल से पसंद करने लगी थीं, जब वह पहली बार मिले थे.

कैसे बिग बी के प्यार में गिरी जया बच्चन

कहा जाता है कि अमिताभ को जया से उस समय प्यार हो गया था, जब वे दोनों एक नजर फिल्म में साथ काम कर रहे थे. उस समय जया पहले से ही एक बड़ी स्टार थीं, जबकि अमिताभ अभी भी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे.

राजेश खन्ना, जो जया के बहुत करीब थे, अमिताभ के साथ उनके रिश्ते का समर्थन नहीं करते थे. ऐसा कहा जाता है कि जब अमिताभ बावर्ची के सेट पर जया से मिलने गए थे, तब भी उन्होंने अमिताभ को अनदेखा किया था. अमिताभ ने एक बार अपने ब्लॉग पर साझा किया था कि उन्होंने और जया ने जंजीर की सफलता का जश्न मनाने के लिए लंदन की यात्रा की योजना बनाई थी. लेकिन उनके पिता को बिना शादी के साथ यात्रा करने से कोई आपत्ति नहीं थी.

फिल्म इंडस्ट्री में अफवाहों पर अमिताभ

एक बार एक बातचीत में अमिताभ ने साझा किया था कि उन्हें अपने बारे में लिखी गई किसी भी गपशप के बारे में स्पष्टीकरण देने की जरूरत महसूस नहीं होती. उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी के सामने किसी भी बात को सही ठहराना अनावश्यक लगता है. वह सिर्फ इस बात के आभारी हैं कि जया भी फिल्मी दुनिया से आती हैं और समझती हैं कि इंडस्ट्री और इसकी अफवाहें कैसे काम करती हैं.

अमिताभ और जया ने हमेशा कहा है कि उनके बच्चे अभिषेक और श्वेता होना उनके रिश्ते की सबसे अच्छी बात है. जब शोले की शूटिंग के दौरान जया गर्भवती थीं, तो सेट पर सभी ने सुनिश्चित किया कि वह सहज रहें और परिवार की तरह उनका ख्याल रखें.

India Daily