Bigg Boss 19

Jatadhara Trailer: अलौकिक शक्तियों से लेकर दिखेगा महादेव का चमत्कार, धन पिशाचिनी के किरदार में छाईं सोनाक्षी सिन्हा, 'जटाधरा' का ट्रेलर आउट

Jatadhara Trailer Out: सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा में एंट्री मार चुकी हैं और उनकी पहली तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया है. आज यानी 17 अक्टूबर को सुपरस्टार महेश बाबू ने हैदराबाद में इस ट्रेलर को लॉन्च किया, जो दर्शकों को अलौकिक दुनिया में ले जाता है.

social media
Antima Pal

Jatadhara Trailer Out: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा में एंट्री मार चुकी हैं और उनकी पहली तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया है. आज यानी 17 अक्टूबर को सुपरस्टार महेश बाबू ने हैदराबाद में इस ट्रेलर को लॉन्च किया, जो दर्शकों को अलौकिक दुनिया में ले जाता है. यह सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर पौराणिक कथाओं, आस्था और डार्क रहस्यों का अनोखा मिश्रण है, जो 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है.

ट्रेलर की शुरुआत एक पुरानी हवेली से होती है, जहां सालों पहले गायब हो चुके खजाने का राज छिपा है. शिल्पा शिरोडकर का किरदार इस हवेली का मालिक है, जो श्मशान घाट पर तांत्रिक रस्में करके उस खजाने को हासिल करने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे ही रस्म शुरू होती है, अंधेरे से निकलती है धन पिशाचिनी सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र और भयानक रूप देखने को मिल रहा है. उनका चेहरा लाल आंखों, उभरे हुए नाखूनों और डरावनी मुस्कान से सजा है, जो देखते ही रोंगटे खड़े कर देता है. 


सोनाक्षी यहां एक शक्तिशाली राक्षसी हैं, जो खजाने की रक्षा करती हैं और किसी को भी करीब नहीं फटकने देतीं. उनका डायलॉग, 'यह धन मेरा है, कोई छू नहीं सकता!' ट्रेलर का हाईलाइट है. दूसरी तरफ सुधीर बाबू शिव भक्त योद्धा के रूप में नजर आते हैं. हाथ में त्रिशूल लिये, वे इस अंधकार से लड़ने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में महादेव का चमत्कार भी झलकता है. गरजते बादल, दैवीय प्रकाश और शिवलिंग से निकलती ऊर्जा, जो पूरी तरह से भक्ति का एहसास जगाती है. यह टकराव आस्था और अंधविश्वास के बीच का है, जहां एक तरफ पिशाचिनी की अलौकिक शक्तियां हैं, तो दूसरी तरफ महादेव की कृपा विजुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं.

धन पिशाचिनी के किरदार में छाईं सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म में सोनाक्षी के अलावा दिव्या खोसला कुमार, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे सितारे हैं, जो कहानी को और मजेदार बनाते हैं. निर्देशक अभिषेक जायसवाल ने पौराणिक तत्वों को मॉडर्न थ्रिलर से जोड़ा है, जो 'कांतारा' जैसी फिल्मों के फैन को पसंद आएगा. सोनाक्षी का यह बोल्ड अवतार उनके करियर का नया टर्निंग पॉइंट है, जहां वे हमेशा सकारात्मक भूमिकाओं में दिखीं, अब इस नए किरदार के साथ धाकड़ साबित हो रही हैं. महेश बाबू का लॉन्च स्पेशल था, क्योंकि सुधीर उनके अच्छे दोस्त हैं.