ऑडिशन के नाम पर होटल के कमरे में डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत... कास्टिंग काउच का शिकार हुई टीवी की ये एक्ट्रेस

Jasmin Bhasin Casting Couch: टीवी सीरियल्स से मशहूर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुए एक डरावने अनुभव का खुलासा किया है. जैस्मीन ने बताया कि कैसे एक ऑडिशन के दौरान एक डायरेक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की कोशिश की थी.

Social Media
Babli Rautela

Jasmin Bhasin Casting Couch: ‘दिल से दिल तक’ और ‘नागिन 4’ जैसी टीवी सीरियल्स से मशहूर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुए एक डरावने अनुभव का खुलासा किया है. हिमांशु मेहता के शो में बातचीत के दौरान जैस्मीन ने बताया कि कैसे एक ऑडिशन के दौरान एक डायरेक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की कोशिश की थी. यह घटना न केवल जैस्मीन के लिए डरावनी थी, बल्कि इसने उन्हें भविष्य में सावधानी बरतने का सबक भी सिखाया था.  

जैस्मीन ने उस घटना को याद करते हुए कहा, 'मैं ऑडिशन के लिए बॉम्बे आई थी, और जुहू के एक होटल में एक मीटिंग थी. लॉबी में बहुत सारी लड़कियां और एक्ट्रेसेस इंतजार कर रही थीं, और कई कॉर्डिनेटर भी थे. सभी लोग मीटिंग के लिए अंदर जा रहे थे. जब मेरी बारी आई, तो एक आदमी को शराब पीते हुए और मुझे ऑडिशन देने के लिए कहते हुए देखकर मैं डर गई. 

होटल के कमरे में डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन

अपने उस दिन को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कॉर्डिनेटर भी कमरे से बाहर चला गया. तो पहले तो मैं डर गई. उसके बाद, उसने मुझसे कहा, ‘तुम्हें यह सीन करना होगा.’ तो मैंने उनसे कहा, ‘सर, ठीक है, मैं सीन तैयार करके कल आऊंगी.’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, नहीं, तुम्हें अभी करना होगा.’ उन्होंने मुझे एक सीन बताया, जैसे, ‘तुम्हारा प्रेमी जा रहा है, तुम्हें उसे रोकना होगा.’ तो मैंने वैसा ही किया. 

उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसे नहीं. तुम्हें...’ फिर उन्होंने मुझे कमरे में बंद कर दिया और कुछ और करने की कोशिश करने लगे. लेकिन मैंने अपने हुनर का इस्तेमाल किया और वह D से भाग निकली. उस दिन, मैंने तय कर लिया कि अब कभी भी होटल के कमरे में कोई मुलाकात नहीं होगी—जिंदगी में कभी नहीं.'  

एक्ट्रेस ने किया डायरेक्टर की हरकत का भंडाफोड़ 
  
जैस्मीन ने अपनी हिम्मत और सूझबूझ से उस खतरनाक स्थिति से खुद को बचाया. इस घटना ने उन्हें यह सिखाया कि ऑडिशन जैसी प्रक्रियाओं में सतर्कता बेहद जरूरी है. उनकी इस कहानी ने मनोरंजन उद्योग में महिलाओं की सुरक्षा और कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों को फिर से चर्चा में ला दिया है.  

टेलीविजन के अलावा जैस्मीन ने पंजाबी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी है. वह ‘अरदास सरबत दे भले दी’, ‘वार्निंग 2’, और ‘बदनाम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वह करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में दिखीं, जिसमें ऊर्फी जावेद और निकिता लूथर ने खिताब जीता.