जेम्स रैनसोन की मौत से हॉलीवुड में शोक, इमोशनल हुई पत्नी जेमी मैकफी, शेयर किया भावुक संदेश

हॉलीवुड एक्टर जेम्स रैनसोन का 46 साल की उम्र में लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है. मेडिकल एग्जामिनर ने मौत का कारण आत्महत्या बताया है. इस दर्दनाक घटना के बाद उनकी पत्नी जेमी मैकफी का भावुक नोट सामने आया है जिसने फैंस को झकझोर दिया.

Social Media
Babli Rautela

नई दिल्ली: हॉलीवुड अभिनेता जेम्स रैनसोन के निधन की खबर ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. 1979 में जन्मे जेम्स रैनसोन ने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं और एक अलग पहचान बनाई. शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में 46 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर की ओर से जारी जानकारी के अनुसार उनकी मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया है. इस खबर के सामने आते ही फैंस और सहकर्मी सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं.

जेम्स रैनसोन की मौत से हॉलीवुड में शोक

जेम्स रैनसोन को टीवी सीरीज द वायर से खास पहचान मिली थी. इसके अलावा उन्होंने सिनिस्टर टैंगरीन और इट चैप्टर टू जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं. उनकी एक्टिंग में एक कच्ची सच्चाई और गहराई नजर आती थी जो दर्शकों को तुरंत जोड़ लेती थी.

James Ransone Death -India Daily Instagram

इंडस्ट्री में उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में जाना जाता था जो छोटे किरदारों में भी अपनी छाप छोड़ देता था. यही वजह है कि उनकी मौत को सिर्फ एक अभिनेता का जाना नहीं बल्कि एक मजबूत कलाकार की कमी के तौर पर देखा जा रहा है.

पत्नी जेमी मैकफी का भावुक नोट

पति की मौत के कुछ दिनों बाद जेम्स रैनसोन की पत्नी जेमी मैकफी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों की एक पुरानी फोटो साझा की जिसमें जेम्स उनके साथ नजर आ रहे थे.

अपने नोट में जेमी ने लिखा कि उन्होंने अपने पति से हजार बार प्यार का इजहार किया था और आगे भी करती रहेंगी. उन्होंने जेम्स को उनके जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बताया और कहा कि उनके बच्चे जैक और वायलेट उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे.

बच्चों के लिए मां का मजबूत संदेश

जेमी मैकफी के इस संदेश को सिर्फ एक पत्नी का दुख नहीं बल्कि एक मां की मजबूती के रूप में भी देखा जा रहा है. उन्होंने अपने बच्चों का जिक्र करते हुए यह साफ किया कि जेम्स की यादें और प्यार हमेशा उनके परिवार के साथ रहेगा. फैंस का कहना है कि इस कठिन वक्त में जेमी का यह संदेश उन लोगों के लिए भी हिम्मत देता है जो किसी अपने को खोने के दर्द से गुजर रहे हैं.

जेम्स रैनसोन की मौत के बाद जेमी मैकफी की एक पुरानी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह पोस्ट साल 2024 की है जिसमें जेम्स अपने बच्चों के साथ बीच पर नजर आ रहे थे. उस पोस्ट में जेमी ने अपने पति के जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा था. उन्होंने बताया था कि कैसे एक छोटे से मजाक और एक सिंपल गिफ्ट से उनकी जिंदगी की कई यादें जुड़ी हुई हैं.