menu-icon
India Daily

Jacqueline Fernandez: दिल्ली हाईकोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को तगड़ा झटका, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनाया बड़ा फैसला

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. यह मामला कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, जिसमें 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jacqueline Fernandez
Courtesy: social media

Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. यह मामला कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, जिसमें 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. जैकलीन ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज शिकायत को चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार नहीं किया.

दिल्ली हाईकोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को तगड़ा झटका

सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बड़ी रकम हड़पी. ईडी का दावा है कि जैकलीन को सुकेश से महंगे उपहार और पैसे मिले, जो कथित तौर पर अवैध गतिविधियों से मिले थे. जांच एजेंसी ने जैकलीन से इस मामले में कई बार पूछताछ की है. हालांकि जैकलीन ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें सुकेश की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी.

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनाया बड़ा फैसला

जैकलीन ने अपनी याचिका में दावा किया था कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं और उन्हें इस मामले में गलत तरीके से जोड़ा गया है. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को उनके तर्कों को खारिज करते हुए ईडी की शिकायत को बरकरार रखा. कोर्ट के इस फैसले से जैकलीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि जांच अब और तेज हो सकती है.

एक्ट्रेस के फैंस हुए शॉक्ड

इस मामले ने बॉलीवुड में भी हलचल मचा रखी है. जैकलीन के फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें कोर्ट से राहत मिलेगी, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया. अब सबकी नजर इस बात पर है कि इस मामले में अगला कदम क्या होगा. जैकलीन के वकील इस फैसले के खिलाफ आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं.

जांच एजेंसी इस मामले में और सबूत जुटाने में जुटी

यह मामला न केवल जैकलीन की इमेज को खराब कर रहा है, बल्कि बॉलीवुड और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर भी सवाल उठा रहा है. फिलहाल जांच एजेंसी इस मामले में और सबूत जुटाने में जुटी है. जैकलीन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस मामले पर चर्चा जोरों पर है.