ईशा मालवीय ने छोड़ा 'लाफ्टर शेफ्स 3'? अब एक्ट्रेस की हो रही बॉलीवुड में बड़ा डेब्यू करने की तैयारी

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक वॉइस नोट शेयर किया. इसमें उन्होंने फैंस से कहा- 'गाइज, इतना टेंशन मत लो लाफ्टर शेफ्स वाली न्यूज के बाद. कोई किसी को रिप्लेस नहीं करता, नोबडी हैज बीन रिप्लेस्ड.' उन्होंने आगे बताया कि उनकी आने वाली शूटिंग की डेट्स क्लैश कर रही हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: टीवी और रियलिटी शो की दुनिया में ईशा मालवीय का नाम काफी पॉपुलर हो चुका है. उड़ारियां से शोहरत मिलने के बाद 'बिग बॉस 17' में उनकी एंट्री ने उन्हें और भी फेमस बना दिया. अब वे लाफ्टर शेफ्स 3 में अपनी मस्ती और एनर्जी से दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं. लेकिन अब खबर है कि ईशा इस शो को छोड़ रही हैं. फैंस में इस खबर से हड़कंप मच गया है, लेकिन ईशा ने खुद अपनी वजह बताई है और कहा है कि यह कोई रिप्लेसमेंट का मामला नहीं है.

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक वॉइस नोट शेयर किया. इसमें उन्होंने फैंस से कहा- 'गाइज, इतना टेंशन मत लो लाफ्टर शेफ्स वाली न्यूज के बाद. कोई किसी को रिप्लेस नहीं करता, नोबडी हैज बीन रिप्लेस्ड.' उन्होंने आगे बताया कि उनकी आने वाली शूटिंग की डेट्स क्लैश कर रही हैं. ईशा ने कहा- 'मेरा ही अपना इश्यू है क्योंकि मेरी डेट्स अपकमिंग लाफ्टर शेफ्स शूट डेज से मैच नहीं कर रही हैं. मेरे पास कुछ और काम लाइनअप है, जो मेरे लिए बहुत जरूरी है. यह मेरी इंडस्ट्री में पहली बड़ी शुरुआत हो सकती है, इसलिए मैं इसे छोड़ नहीं सकती.'

सोर्स के मुताबिक ईशा जल्द ही एक बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. यह फिल्म काफी हाई-स्केल है और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो यह ईशा का बॉलीवुड में बड़ा डेब्यू होगा. फिल्म के डिटेल्स, प्रोडक्शन हाउस और बाकी जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है. इंडस्ट्री इनसाइडर्स का कहना है कि प्रीपरेशन्स चल रही हैं और यह प्रोजेक्ट ईशा के करियर को नई ऊंचाई दे सकता है. 

ईशा ने भी हिंट दिया कि यह उनका 'फर्स्ट बिग स्टेप' होगा. लाफ्टर शेफ्स 3 में ईशा की जोड़ी खासकर एल्विश यादव के साथ काफी पसंद की जा रही थी. उनकी मस्ती, टीमवर्क और फनी मोमेंट्स ने शो को और मजेदार बनाया. शो में विवियन डिसेना, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, ईशा सिंह जैसे कई बड़े नाम हैं और यह कलर टीवी पर हिट चल रहा है. ईशा के जाने से फैंस दुखी हैं, लेकिन वे उनके नए प्रोजेक्ट के लिए भी एक्साइटेड हैं.

ईशा ने फैंस से सपोर्ट मांगा और कहा कि वे उनके काम को सपोर्ट करें. अभी तक शो के मेकर्स ने ईशा के एग्जिट को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में पता चल जाएगा कि क्या वे आगे दिखेंगी या नहीं.