फैक्ट चेक: क्या अभिषेक बच्चन से नाराज होकर सलमान खान को फिर से डेट करने लगीं ऐश्वर्या?
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्तें को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रहती हैं. अभी हाल ही में इनकी तलाक की खबरें आ रही थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें ऐश्वर्या राय सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान के साथ पोज दे रही हैं. इस फोटो को देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं कि ये क्या हो रहा है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी कर ली है. इनकी शादी में देश-विदेश से लोगों ने शिरकत ली. इस दौरान पूरा बॉलीवुड यहां शामिल हुआ. अमिताभ बच्चन भी अपने पूरे परिवार संग यहां शामिल हुए लेकिन ऐश्वर्या राय उनके साथ नजर नहीं आई लेकिन अपनी बेटी के साथ दिखाई दी. अब अभिषेक बच्चन के साथ अदाकारा को न देखकर लोगों ने तरह-तरह के सवाल करना शुरू कर दिए.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें भी सामने आने लगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें ऐश्वर्या राय सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान के साथ पोज दे रही हैं. इस फोटो को देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं कि ये क्या हो रहा है. हालांकि, वहीं कुछ इस फोटो को फेक बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस फोटो की सच्चाई?
सलमान-ऐश्वर्या की फोटो के पीछे की सच्चाई?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने अब ऐसी तस्वीरें बनाई है जिसको देखने के बाद आप अपनी ही आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे. जी हां, ये फोटो कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान की है. हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इसको इस तरह से बनाया कि देखकर लग रहा है जैसे ये साथ में एक ही कैमरे में पोज दे रहे हैं लेकिन ऐसा है नहीं?
बरहाल इस फोटो को देख यूजर्स को संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" की याद आ गई. इस फिल्म में ये जोड़ी दिखाई दी थी. हालांकि, भले ही सलमान और ऐश्वर्या के फैंस को ये फोटो देखकर अच्छा फील हो रहा हो लेकिन आजकल AI काफी खतरनाक हो रहा है और किसी की ऐसी तस्वीरें बनाना काफी डरावना है.