'सोफा मोड एक्टिवेटेड...', इरफान खान की 59वीं जयंती पर बेटे बाबिल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, फैंस हुए इमोशनल
इरफान खान की 59वीं जयंती पर बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें की है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए है.
मुंबई: बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता इरफान खान की आज 7 जनवरी 2026 को 59वीं जयंती है. इरफान हमें 2020 में छोड़कर चले गए थे, लेकिन उनकी यादें और शानदार अभिनय आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं. इस खास मौके पर उनके बेटे और अभिनेता बाबिल खान ने पिता को बहुत ही प्यारा ट्रिब्यूट दिया है.
इरफान खान की 59वीं जयंती पर बेटे बाबिल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर दो अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जो देखकर हर कोई भावुक हो गया. पहली तस्वीर बचपन की है, जिसमें छोटे बाबिल अपने पापा इरफान की पीठ पर लेटे हुए हैं. इरफान बिस्तर पर आराम कर रहे हैं और बाबिल उनके ऊपर पैर फैलाकर सो रहे हैं. आसपास साधारण तकिए और घर का सामान है. यह तस्वीर इतनी क्यूट है कि देखते ही पिता-पुत्र के प्यार की याद आ जाती है.
फैंस हुए इमोशनल
दूसरी तस्वीर में बड़ा हुआ बाबिल और इरफान आमने-सामने खड़े हैं, दोनों की स्माइल देखने लायक है. इन तस्वीरों के साथ बाबिल ने दिल छूने वाला कैप्शन लिखा- 'आपकी तस्वीरें, मेरी तस्वीरें (मैं उन पर कूदने और उनकी पीठ पर सो जाने से पहले 'सोफा मोड एक्टिवेटेड' कहता था)' इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि बचपन में बाबिल अपने पापा को सोफा की तरह इस्तेमाल करते थे. वे इरफान पर कूदते, मस्ती करते और फिर उनकी पीठ पर आराम से सो जाते. यह छोटी-छोटी यादें ही तो परिवार की सबसे कीमती चीजें होती हैं.
लंच बॉक्स, पीकू, हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों से दुनिया भर में नाम कमाया
बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता की यादें शेयर करते रहते हैं. वे इरफान की तरह ही अभिनय में करियर बना रहे हैं और फिल्मों में अच्छा काम कर रहे हैं. इरफान खान ने पान सिंह तोमर, लंच बॉक्स, पीकू, हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों से दुनिया भर में नाम कमाया था. हॉलीवुड में भी उन्होंने लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड जैसी फिल्में कीं. उनकी नैचुरल एक्टिंग को आज भी कोई नहीं भूल सकता. फैंस बाबिल के इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि इरफान हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे.