सारा अली खान पर ओरी ने सरेआम किया बेहूदा कमेंट? लोगों ने लिया आड़े हाथ, मचा बवाल

खबरों के मुताबिक अभिनेत्री सारा अली खान और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी के बीच एक विवादित टिप्पणी के बाद अनबन हो गई है. इस घटना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होने वाली बदमाशी और उसकी जवाबदेही पर व्यापक बहस छेड़ दी है.

x
Antima Pal

मुंबई: सारा अली खान और ओरी के बीच दोस्ती अब विवाद में बदल गई है. सोशल मीडिया पर ओरी के एक कमेंट ने सब कुछ बिगाड़ दिया है, जिससे नेटिजन्स में गुस्सा और बहस छिड़ गई है. पहले जहां दोनों एक-दूसरे के साथ पार्टीज में नजर आते थे और अच्छी दोस्ती दिखाते थे, अब बातें इतनी बिगड़ गई हैं कि सारा ने ओरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. उनके भाई इब्राहिम अली खान ने भी यही किया. यह सब एक वायरल रील और कमेंट से शुरू हुआ.

सोमवार को ओरी ने लोलापालूजा इंडिया 2026 से एक रील शेयर की. यह रील किसी अन्य क्रिएटर अमूल्या रत्तन की वीडियो पर आधारित थी, जिसमें एक लड़की किसी व्यक्ति की हरकत पर आपत्ति जता रही थी. ओरी ने नीले मेश टॉप में वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ब्रा का प्रिंटेड आउटलाइन दिख रहा था. एक यूजर ने मजाक में कमेंट किया, “जेनुइन सवाल: यह ब्रा आखिर क्या जोड़कर रख रही है?” ओरी ने तुरंत जवाब दिया, “सारा अली खान की हिट्स” यह कमेंट देखते ही सोशल मीडिया पर तूफान आ गया.

नेटिजन्स ने ओरी के इस जवाब को बेहद घटिया और बुलिंग वाला बताया. कई लोगों ने लिखा कि यह सारा की फिल्मों की असफलता पर तंज कसना है, जो बिल्कुल गलत है. कुछ यूजर्स ने कहा, “ओरी अब बुली बन गया है”, जबकि दूसरे बोले, “यह पैथेटिक है, सारा गलत हो सकती है लेकिन ओरी का यह व्यवहार अगले लेवल का है” कमेंट वायरल होने के बाद और भी लोगों ने ओरी की आलोचना की. कुछ ने यहां तक कहा कि वह पब्लिक फिगर्स पर ऐसे तंज क्यों कस रहा है.

यह विवाद तब और गहरा गया जब पता चला कि इससे पहले ओरी ने एक रील में '3 वर्स्ट नेम्स' वाली बात कही थी, जिसमें सारा और पलक तिवारी का नाम शामिल था. इसी के बाद सारा ने अनफॉलो किया. अब दोनों के बीच पुरानी दोस्ती खत्म हो गई लगती है. ओरी के कमेंट को पिन करने और ऐसे जवाब देने से लगा कि वह जानबूझकर सारा को टारगेट कर रहा है. वहीं कुछ ओरी के स्टाइल को डिफेंड भी कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर नेटिजन्स सारा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. सारा अली खान फिलहाल अपनी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं.