India's Got Latent Controversy: समय रैना को मिला 10 मार्च तक का समय, वकील ने दी थी ये दलील

पीटीआई ने शनिवार को बताया कि मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों से संबंधित जांच में कॉमेडियन समय रैना को उनके सामने पेश होने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है.

social media
Antima Pal

India's Got Latent Controversy: यूट्यूब पर अपने 'बीयरबाइसेप्स' चैनल के लिए पॉपुलर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना के अब हटाए गए यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता और सेक्स के बारे में अपनी टिप्पणियों को लेकर एक बड़े विवाद में फंस गए. अल्लाहबादिया और रैना के खिलाफ कम से कम दो एफआईआर दर्ज की गई हैं - एक असम में और दूसरी मुंबई में. 

समय रैना को मिला 10 मार्च तक का समय

पीटीआई के हवाले से एक अज्ञात पुलिस अधिकारी ने कहा कि खार पुलिस अल्लाहबादिया से संपर्क करने में असमर्थ है क्योंकि उसका फोन बंद हो गया है. मुंबई और असम पुलिस की टीमें पहले उनके आवास पर गई थीं, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था. अधिकारी ने बताया कि रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और समय मांगा और कहा कि उनका मुवक्किल संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो के सभी एपिसोड भी हटा दिए, जिन्हें लाखों व्यूज मिले थे. अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से, रैना ने कहा कि हाल की घटनाओं को "उनके लिए संभालना थोड़ा मुश्किल हो गया है" जबकि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे.

'मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना था'

उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि “जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो. धन्यवाद.''