menu-icon
India Daily

Asia Cup Final में भारत की ऐतिहासिक जीत पर झूम उठा बॉलीवुड, देखें कैसे पाकिस्तान की हार का जश्न मना रहे हैं सेलेब्स

Asia Cup Final Win: एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां खिताब जीता है. इस ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी है. अमिताभ बच्चन, ममूटी, प्रीति जिंटा समेत कई दिग्गजों ने अपना रिएक्शन साझा किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
India Defeats Pakistan In Asia Cup Final
Courtesy: Social Media

Asia Cup Final Win: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एक बार फिर क्रिकेट इतिहास में अपना दबदबा साबित कर दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप का 9वां खिताब अपने नाम किया. मैच बेहद रोमांचक रहा, जहां पाकिस्तान की कड़ी चुनौती को तिलक वर्मा और शिवम दुबे की दमदार साझेदारी ने ध्वस्त कर दिया.

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और तिलक वर्मा के संयमित अर्धशतक ने भारत की जीत को पुख्ता किया है. आखिरी ओवर तक खिंचे इस मैच ने दर्शकों को सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया.

सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल

जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को मात दी, सोशल मीडिया पर बधाइयों और जश्न का सैलाब उमड़ पड़ा. क्रिकेट फैंस से लेकर फिल्मी सितारे तक हर कोई टीम इंडिया की तारीफ करता नजर आया. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया की जीत पर बेहद दिलचस्प अंदाज में बधाई दी. उन्होंने शोएब अख्तर की एक पुरानी टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'जीत गया !! .. अच्छा खेला 'अभिषेक बच्चन' .. ऊपर जबान लड़खड़ाए, और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग, लड़खड़ा दिया दुश्मनों को !! जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा !!!!' उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और क्रिकेट फैंस ने इसे खूब पसंद किया.

प्रीति जिंटा और विजय देवरकोंडा का उत्साह

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, 'वाह!!! क्या खेल था. एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया 🇮🇳 को बधाई! इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद! indvspak2025.' 

वहीं साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने तिलक वर्मा की तारीफ में लिखा, 'इंडियाआआआ. हमारे लड़के ने इसे मार डाला.' 

ममूटी और विवेक ओबेरॉय ने भी दी बधाई

मॉलवुड के मेगास्टार ममूटी ने टीम इंडिया के दबदबे को सलाम करते हुए कहा, 'टीम इंडिया ने न सिर्फ एशिया कप जीता, बल्कि उस पर कब्जा भी कर लिया. बिना एक भी हार के चैंपियन. बेहद शानदार!' वहीं विवेक ओबेरॉय ने खिलाड़ियों के संघर्ष और जज्बे की तारीफ करते हुए लिखा, 'सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा. ऐसा मैच हमें याद दिलाता है कि क्यों @imkuldeep18 को उनके 4 विकेटों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस मैच का रुख पलट दिया और @tilakV9 ने क्या 50 रन बनाए! वाकई कमाल के खिलाड़ी.'

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली अंदाज में कहा, 'माथे पर तिलक!!! जय हिंद.' अनिल कपूर ने उत्साह में सिर्फ दो शब्द लिखे, 'इंडिया जिंदाबाद.' जबकि वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी भावनाएं एक वीडियो के साथ साझा कीं और लिखा, 'भारत माता की जय!'