Ikkis First Look: शहीद अरुण क्षेत्रपाल के रोल में छाए अगस्त्य नंदा, बिग बी के नाती की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' का फर्स्ट लुक आउट
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही अपनी पहली थिएट्रीकल फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे. यह फिल्म भारत के सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की वीरगाथा पर आधारित है. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डिजिटल डेब्यू करने के दो साल बाद अगस्त्य अब श्रीराम राघवन की इस अपकमिंग फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
Ikkis First Look Out: बॉलीवुड के उभरते सितारे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही अपनी पहली थिएट्रीकल फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे. यह फिल्म भारत के सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की वीरगाथा पर आधारित है. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डिजिटल डेब्यू करने के दो साल बाद अगस्त्य अब श्रीराम राघवन की इस अपकमिंग फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की घोषणा की है.
प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अरुण खेतरपाल की जयंती पर इंस्टाग्राम पर 'इक्कीस' का पोस्टर शेयर किया. पोस्टर के साथ लिखा गया, 'अरुण खेतरपाल की जयंती पर, 'इक्कीस' - एक कहानी जो हमेशा दिलों में रहेगी - की शूटिंग पूरी हो चुकी है. दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं #इक्कीस, श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, परम वीर चक्र प्राप्त सबसे युवा अधिकारी की सच्ची अनकही कहानी. सिनेमाघरों में दिसंबर 2025!' एक अन्य पोस्ट में अगस्त्य नंदा के साथ लिखा, 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा.'
क्या है 'इक्कीस' की कहानी?
'इक्कीस' 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान बटालियन ऑफ बसंतर की सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. इस साल मई में रिलीज हुए टीजर में एक मार्मिक दृश्य दिखाया गया, जिसमें अरुण के पिता को 16 दिसंबर 1971 को उनके बेटे की शहादत की खबर मिलती है. टीजर में युद्ध के मैदान में अरुण की बहादुरी की झलकियां भी दिखाई गईं, जो दर्शकों को भावुक कर गईं.
दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
श्रीराम राघवन जैसे मंझे हुए निर्देशक और अगस्त्य नंदा जैसे युवा टैलेंट के साथ 'इक्कीस' दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होने की उम्मीद है। फिल्म का फर्स्ट लुक और इसकी सच्ची कहानी ने फैंस में उत्साह जगा दिया है. यह फिल्म न केवल एक युद्ध नायक की गाथा को दर्शाएगी, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की भावना को भी उजागर करेगी दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में 'इक्कीस' देखने के लिए तैयार रहें.
और पढ़ें
- Amitabh Bachchan Joins Labubu Trend: अमिताभ बच्चन भी हुए 'लबूबू' डॉल के दीवाने? कार में दिखाई गुड़िया की झलक, वायरल हुआ वीडियो
- Sreeleela New Look: बॉबी देओल के खूंखार लुक के बाद रिवील हुआ श्रीलीला का धांसू लुक, एजेंट मिर्ची के किरदार में एक्ट्रेस का पोस्टर आउट
- Filmfare Awards: 'लापता लेडीज' के फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने पर 'द केरला स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन का तीखा हमला, जानें क्या बोले?