शाहिद की फिल्म रिलीज से पहले विवादों में घिरी, हुसैन उस्तारा की बेटी ने मेकर्स पर लगाया ये गंभीर आरोप, धमकी देने पर दी सफाई
'ओ रोमियो' अभी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म को 1980 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित बताया जा रहा है, जो हुसैन उस्तारा और सपना की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड लगती है.
मुंबई: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' अभी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म को 1980 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित बताया जा रहा है, जो हुसैन उस्तारा और सपना की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड लगती है. लेकिन हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पिता को गलत तरीके से दिखाया है.
हुसैन उस्तारा की बेटी ने 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी देने से किया इनकार
एक इंटरव्यू में सनोबर ने साफ कहा कि उन्होंने फिल्ममेकर्स को कोई धमकी नहीं दी. बल्कि उन्होंने सिर्फ लीगल नोटिस भेजा है. सनोबर बोलीं- 'वे गलत बातें फैला रहे हैं कि हमने उन्हें धमकाया और 2 करोड़ रुपये मांगे. यह सब फिल्म की पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. हमने सिर्फ लीगल नोटिस भेजा है.'
'मेरे पिता गैंगस्टर नहीं थे'
सनोबर ने आगे कहा कि फिल्ममेकर्स ने उनके परिवार से कभी परमिशन नहीं ली कि वे उनके पिता की लाइफ पर फिल्म बनाएं. उन्होंने दावा किया कि फिल्म में उनके पिता को गैंगस्टर के रूप में दिखाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है. 'मेरे पिता गैंगस्टर नहीं थे. फिल्म में जो रोमांटिक एंगल दिखाया जा रहा है, वह भी झूठा है. सपना मेरे पिता की तरह बहन जैसी थी, लेकिन फिल्म में उन्हें लवर दिखाया जा रहा है.'
सनोबर ने मांग की है कि फिल्म की रिलीज से पहले परिवार को प्री-स्क्रीनिंग दिखाई जाए, ताकि वे देख सकें कि पिता की इमेज कैसे दिखाई गई है. अगर फैक्ट्स गलत हैं, तो वे कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा- 'हम सिर्फ सच्चाई चाहते हैं. अगर हमारी स्टोरी ले रहे हैं, तो उसे सही तरीके से दिखाएं. हम पब्लिसिटी या पैसे के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि सम्मान के लिए.'
बता दें कि पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सनोबर ने प्रोड्यूसर साजिद नदियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को लीगल नोटिस भेजा, जिसमें 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी और रिलीज रोकने की बात कही गई थी. लेकिन सनोबर ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया और कहा कि यह सब अफवाहें हैं.
'ओ रोमियो' विशाल भारद्वाज की डायरेक्टेड फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार हैं. फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीकेंड पर रिलीज हो रही है. ट्रेलर जल्द आने वाला है.