नई दिल्ली: हुसैन कुवाजेरवाला आज भले ही टीवी की दुनिया से दूरी बनाए हुए है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इनकी एक्टिंग को देख हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थकता था. अभिनेता आखिरी बार 'सजन रे झूठ मत बोलो' में दिखाई दिए थे जिसमें इन्होंने दर्शकों को काफी हंसाया था. इस शो के बाद एक्टर किसी शो में नहीं दिखे जिसके बाद फैंस भी डिमांड करने लगे कि एक्टर कब वापसी करेंगे अब हुसैन कुवजेरवाला के फैंस के लिए एक खुशखबरी हैं कि अभिनेता जल्द टीवी में वापसी कर रहे है तो चलिए जानते हैं कि आखिर अभिनेता कहां दिखने वाले है.
हुसैन कुवाजेरवाला टीवी में करने वाले हैं वापसी
दरअसल, हुसैन कुवाजेरवाला 'सजन रे झूठ मत बोलो' में दिखाई दिए थे जिसके बाद हर कोई एक्टर को फिर से देखने के लिए याद कर रहा था. अब इस बीच एक्टर जल्द इंडियन आइडल के 14वें सीजन के साथ वापसी करने वाले है. इस फिल्म में हुसैन मेजबानी करते दिखेंगे. एक्टर पूरे पांच साल बाद टीवी पर दिखने वाले है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी है और बताया कि हां वह इंडियन आइडल के 14वें सीजन में होस्टिंग करते दिखेंगे.
आदित्य नारायण को किया रिप्लेस
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले इंडियन आइडल को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे अब हुसैन ने उनकी जगह ले ली है. इस शो के जज की बात करें तो इसको विशाल ददलानी, टोनी कक्कड़, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़ जज करने वाले है. इस शो को लेकर हुसैन ने बताया कि मैं इस शो को कभी नहीं मना कर सकता जब तक इस शो की टाइमिंग और मेरे और प्रोजेक्ट्स के टाइमिंग आपस में क्लैश ना हो.