Hrithik Roshan: फैंस के लिए गुड न्यूज, कांतारा और सालार के मेकर्स की फिल्म में हीरो बनेंगे ऋतिक रोशन, सामने आया बड़ा अपडेट

होमबाले फिल्म्स ने भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है, खासकर अपनी भव्य कहानियों और शानदार प्रस्तुति के लिए. उनकी फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाती हैं. अब ऋतिक रोशन जैसे करिश्माई अभिनेता के साथ उनकी यह नई साझेदारी सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी बड़े धमाके से कम नहीं है.

Imran Khan claims
social media

Hrithik Roshan: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी करियर में एक और बड़ा कदम उठाया है. हाल ही में खबर आई है कि ऋतिक ने KGF, कांतारा और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली मशहूर प्रोडक्शन कंपनी होमबाले फिल्म्स के साथ एक विशाल पैन-इंडिया प्रोजेक्ट साइन किया है. इस घोषणा ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और सोशल मीडिया पर #HRITHIKxHOMBALE ट्रेंड कर रहा है.

कांतारा और सालार के मेकर्स की फिल्म में हीरो बनेंगे ऋतिक रोशन

होमबाले फिल्म्स ने भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है, खासकर अपनी भव्य कहानियों और शानदार प्रस्तुति के लिए. उनकी फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाती हैं. अब ऋतिक रोशन जैसे करिश्माई अभिनेता के साथ उनकी यह नई साझेदारी सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी बड़े धमाके से कम नहीं है. होमबाले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरागांदुर ने कहा, 'हमारा उद्देश्य ऐसी कहानियां पेश करना है जो प्रेरित करें और सीमाओं को तोड़ें. ऋतिक के साथ यह सहयोग हमारी उस दृष्टि को और मजबूत करता है. यह फिल्म तीव्रता और कल्पना का शानदार मिश्रण होगी.'

ऋतिक, जिन्हें उनके दमदार अभिनय और शानदार डांस के लिए 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है, इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'होमबाले ने अनोखी कहानियां दी हैं. मैं इस सिनेमाई अनुभव को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं.' हालांकि फिल्म का टाइटल और कहानी अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन इसे ‘HXH’ के नाम से प्रचारित किया जा रहा है, जिसे एक भव्य और रोमांचक कहानी बताया जा रहा है.

वॉर 2 और कृष 4 में नजर आएंगे एक्टर

ऋतिक की अपकमिंग फिल्मों में वॉर 2 और कृष 4 भी शामिल हैं, लेकिन होमबाले के साथ यह नया प्रोजेक्ट उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाने वाला है. फैंस इस मेगा प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

India Daily