ऋतिक रोशन ने कभी क्यों नहीं करवाई एक्स्ट्रा अंगूठे की सर्जरी, किसने दी थी न कटवाने की सलाह?

ऋतिक रोशन के राइट हैंड में जन्म से एक्स्ट्रा अंगूठा है. डॉक्टर इसे हटा सकते थे लेकिन परिवार ने सर्जरी से मना कर दिया. फिल्मों में इसे कैमरा एंगल और VFX से छिपाया जाता है.

Pinterest
Princy Sharma

मुंबई: आज यानी 10 जनवरी 2026 को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंडियन सिनेमा के सबसे फिट, हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक के तौर पर जाने जाने वाले ऋतिक ने हमेशा अपने लुक्स, एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स से फैंस को इंस्पायर किया है. लेकिन एक खास फिजिकल फीचर है जो उन्हें और भी स्पेशल बनाता है , वो है उनके दाहिने हाथ में एक एक्स्ट्रा अंगूठा.

ऋतिक एक एक्स्ट्रा अंगूठे के साथ पैदा हुए थे, जिसे मेडिकल भाषा में पॉलीडैक्टिली (Polydactyly) कहा जाता है. डॉक्टरों ने उनके बचपन में एक्स्ट्रा अंगूठा हटाने के लिए एक सिंपल सर्जरी का सुझाव दिया था. मेडिकली, यह खतरनाक नहीं था और ऑपरेशन आसानी से किया जा सकता था. हालांकि, ऋतिक के परिवार ने सर्जरी न करवाने का फैसला किया.

क्यों नहीं करवाई ऋतिक की सर्जरी?

उनकी मां का मानना ​​था कि एक्स्ट्रा अंगूठा कोई प्रॉब्लम नहीं बल्कि भगवान का दिया हुआ एक तोहफा है. उन्हें लगा कि यह कुछ खास है और इसे हटाया नहीं जाना चाहिए. उनके पिता, फिल्ममेकर राकेश रोशन ने भी इस फैसले का सपोर्ट किया. उनका मानना ​​था कि गैर-जरूरी सर्जरी बच्चे के आत्मविश्वास पर असर डाल सकती है, इसलिए ऋतिक को वैसे ही स्वीकार करना बेहतर था जैसे वह थे.

इस फैसले की वजह से, ऋतिक का एक्स्ट्रा अंगूठा आज भी है. अपने शुरुआती करियर में, ऋतिक ने माना कि उन्हें कभी-कभी इसके बारे में शर्म और असहज महसूस होता था. लेकिन समय के साथ, उन्होंने इसे अपनी पहचान के हिस्से के रूप में अपनाना सीख लिया. आज, वह इसे कमजोरी के तौर पर नहीं बल्कि कुछ ऐसा मानते हैं जो उन्हें यूनिक बनाता है.

फिल्मों में क्यों नहीं आता नजर?

फिल्मों में, ऋतिक का एक्स्ट्रा अंगूठा शायद ही कभी दिखता है. शूटिंग के दौरान, फिल्ममेकर इसे छिपाने के लिए स्मार्ट कैमरा एंगल, हाथों की पोजीशन और यहां तक ​​कि VFX का इस्तेमाल करते हैं. जब हाथ दिखाना जरूरी होता है, तो सीन को ध्यान से फ्रेम किया जाता है और फाइनल एडिटिंग भी इसे छिपाने में मदद करती है.

ऋतिक ने 'कहो ना… प्यार है' से लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया और 'जोधा अकबर', 'धूम 2' और 'कृष' जैसी हिट फिल्में दीं. उनका एक्स्ट्रा अंगूठा उनके सफल करियर में कभी रुकावट नहीं बना. असल में, आज वह असल जिंदगी में भी इसे छिपाने की कोशिश नहीं करते. एक्टिंग के अलावा, ऋतिक को दुनिया भर में उनके शानदार डांसिंग स्किल्स और डिसिप्लिन के लिए पसंद किया जाता है. ऋतिक रोशन का एक्स्ट्रा अंगूठा अब कोई राज़ नहीं है यह अब उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और ताकत का प्रतीक बन गया है.