'दिन-रात पोर्न वेबसाइट देखने वालों के...' कैमरे पर सेक्स पोजीशन दिखाने को कहने वाले एजाज खान के सपोर्ट में उतरी गहना वशिष्ठ
एजाज खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल होने के बाद उठे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है.
House Arrest Controversy: एजाज खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल होने के बाद उठे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. जिसमें एजाज कंटेस्टेंट से कैमरे पर सेक्स पोजिशन करने के लिए कह रहे थे. शो का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अश्लीलता फैलाने के लिए हाउस अरेस्ट पर बैन लगाने की मांग करने वाले कई कॉल आ रहे हैं.
एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर हुए बवाल के बीच सपोर्ट में उतरीं गहना वशिष्ठ
हालांकि उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि दिन-रात पोर्न वेबसाइट देखने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि जब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में जाकर न्यूड सीन करती हैं, या राधिका आप्टे सेक्रेड गेम्स में टॉपलेस सीन करती हैं, या मंदाकिनी ने पहले कुछ बोल्ड सीन किए थे, तब आपको नहीं लगता कि समाज में अश्लीलता फेल हो रही है?'
गहना ने कहा कि अगर नेटफ्लिक्स ऐसा कंटेट दिखाता है, तो इसे ठीक माना जाता है और यहां तक कि जब हॉलीवुड में भारतीय अभिनेत्रियों को नग्न या टॉपलेस दृश्यों में दिखाया जाता है, तो इसे स्वीकार किया जाता है. लेकिन जब उनके जैसे लोग, छोटे शहरों से आकर, अपने दम पर शो बनाने की कोशिश करते हैं, तो उनसे सवाल किए जाते हैं और उन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जाता है.
हमपर नहीं डाला गया कोई दबाव
गहना ने शेयर किया कि उन पर शो का हिस्सा बनने के लिए दबाव नहीं डाला गया था. वास्तव में उसने पूरी तरह से अपनी इच्छा से हिस्सा लिया और ऐसा करने में उसे पूरी तरह से सहज महसूस हुआ.
सब अपनी मर्जी से कर रहे हैं शो
उन्होंने आगे कहा 'सारे प्रतियोगी भी कंफर्टेबल हैं सब 18+ हैं और सब अपनी मर्जी से शो कर रहे हैं. तो इसमें एजाज खान और उल्लू कहां से आ गए? शो में तो सारी एक्टिविटीज हम लोग ही कर रहे हैं, कोई हमें फोर्स नहीं कर रहा.' बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के रियलिटी शो हाउस अरेस्ट से एक परेशान करने वाली क्लिप के प्रचलन के बाद उल्लू ऐप के सीईओ एजाज खान और विभु अग्रवाल को समन जारी किया है.