Hina Khan Honeymoon: कैंसर से जंग के बीच रॉकी जायसवाल संग हनीमून पर हिना खान ने की मस्ती, रोमांटिक तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

हिना और रॉकी ने हाल ही में शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब यह नया-नवेला जोड़ा अपने हनीमून डेस्टिनेशन की खूबसूरती और एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर रहा है. हिना ने X पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह समुद्र तट पर रॉकी के साथ मस्ती करती नजर आईं.

social media
Antima Pal

Hina Khan Honeymoon: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल इन दिनों अपने हनीमून की खुशियों में डूबे हुए हैं. शादी के 15 दिन बाद यह कपल एक रोमांटिक वेकेशन पर निकला है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हिना ने अपनी तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, "चियर्स टू लाइफ," जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उनकी तस्वीरें प्यार, मस्ती और साथ बिताए खूबसूरत पलों की कहानी बयां कर रही हैं.

रॉकी जायसवाल संग हनीमून पर हिना खान ने की मस्ती

हिना और रॉकी ने हाल ही में शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब यह नया-नवेला जोड़ा अपने हनीमून डेस्टिनेशन की खूबसूरती और एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर रहा है. हिना ने X पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह समुद्र तट पर रॉकी के साथ मस्ती करती नजर आईं. एक तस्वीर में दोनों सूर्यास्त का लुत्फ लेते हुए दिखे, तो दूसरी में हिना रॉकी को गले लगाते हुए प्यार जताती दिखीं.

hina khan post social media

फैंस इस कपल की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट किया, "हिना और रॉकी की जोड़ी एकदम परफेक्ट है, इनकी खुशी देखकर दिल खुश हो गया." हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह ट्रिप उनके लिए जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक है. सूत्रों के मुताबिक यह कपल एक विदेशी लोकेशन पर हनीमून मना रहा है, हालांकि हिना ने अभी डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं किया है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बनाई हिना खान ने घर-घर में पहचान

हिना खान ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाई थी. इसके अलावा वह 'बिग बॉस' और कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. रॉकी के साथ उनकी लव स्टोरी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है. हनीमून की इन तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह जोड़ा एक-दूसरे के लिए कितना खास है. फैंस अब उनकी अगली पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.