TV Highest Paid Host: कपिल शर्मा या सलमान खान नहीं, ये 'महानायक' हैं छोटे पर्दे के सबसे महंगे होस्ट, इतनी है एक हफ्ते की फीस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जिनकी उम्र 82 साल है छोटे पर्दे के सबसे महंगे होस्ट बन गए हैं. वे 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं, जो आज यानी 11 अगस्त, 2025 से शुरू हो रहा है. इस शो ने उन्हें सलमान खान और कपिल शर्मा जैसे बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टीवी होस्ट बना दिया है.

social media
Antima Pal

TV Highest Paid Host: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जिनकी उम्र 82 साल है छोटे पर्दे के सबसे महंगे होस्ट बन गए हैं. वे 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं, जो आज यानी 11 अगस्त, 2025 से शुरू हो रहा है. इस शो ने उन्हें सलमान खान और कपिल शर्मा जैसे बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टीवी होस्ट बना दिया है. आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन इस शो से कितनी कमाई कर रहे हैं और उनकी इस उपलब्धि के पीछे क्या राज है.

अमिताभ बच्चन है छोटे पर्दे के सबसे महंगे होस्ट

खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन KBC 17 के प्रत्येक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये ले रहे हैं. यह शो सप्ताह में पांच दिन प्रसारित होता है, यानी उनकी साप्ताहिक कमाई 25 करोड़ रुपये तक पहुंचती है. यह रकम सलमान खान की 'बिग बॉस OTT 2' की हर एपिसोड 12 करोड़ रुपये की फीस को भी पीछे छोड़ देती है, जो हफ्ते में दो दिन शूटिंग के लिए 24 करोड़ रुपये कमाते थे. अमिताभ की लगातार पांच दिन की शूटिंग उन्हें इस दौड़ में आगे ले जाती है.

KBC का पहला प्रसारण 3 जुलाई, 2000 को हुआ था और तब से यह शो भारतीय टेलीविजन का एक आइकॉनिक हिस्सा बन चुका है. अमिताभ ने तीसरे सीजन को छोड़कर, जब शाहरुख खान ने होस्टिंग की थी, हर सीजन में अपनी मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीता है. उनका मशहूर अंदाज 'नमस्ते देवियों और सज्जनों' और गर्मजोशी भरा व्यवहार शो को खास बनाता है. KBC 17 का नया टैगलाइन 'जहां अक्ल है, वहां अकड़ है' दर्शकों में एक्साइटमेंट जगा रहा है.

सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा 'KBC 17'

यह शो न सिर्फ ज्ञान और मनोरंजन का मंच है, बल्कि कई लोगों के लिए जीवन बदलने का मौका भी देता है. अमिताभ की वापसी और उनकी रिकॉर्ड तोड़ फीस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बॉलीवुड और टीवी दोनों में बेमिसाल हैं. 'KBC 17' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा.