कपूर खानदान का ये वारिस फिल्मों में रहा बुरी तरह फ्लॉप! 'मिस्टर इण्डिया' का बेटा होकर भी नहीं चला सिक्का
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार बने लेकिन हर्षवर्धन अभी तक वैसी चमक नहीं दिखा पाए. जानते हैं उनके फिल्मी सफर और भविष्य की उम्मीदों के बारे में.
मुंबई: बॉलीवुड में सुपरस्टार अनिल कपूर का नाम शोहरत और टैलेंट का पर्याय माना जाता है. तीन दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी मजबूत पहचान बनाई है. लेकिन आज बात अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की जो आज 35 साल के हो गए हैं. यह दिन उनके लिए खास है क्योंकि फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके आगे आने वाली फिल्मों को लेकर उम्मीदें भी जताई जा रही हैं.
फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद हर्षवर्धन को अपने करियर में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उनसे उम्मीद थी. लाइमलाइट से दूर रहते हुए अपने टैलेंट पर काम करने वाले हर्षवर्धन अब भी एक बड़े ब्रेक की तलाश में हैं.
हर्षवर्धन का डायरेक्शन से एक्टिंग तक का सफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि हर्षवर्धन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. साल 2015 में रिलीज हुई बॉम्बे वेलवेट में उन्होंने पर्दे के पीछे कैमरे और कहानी को नजदीक से समझने का काम किया.
इसी अनुभव ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में उतरने के लिए प्रेरित किया. वह हमेशा कहते हैं कि फिल्ममेकर और एक्टिंग. दोनों क्षेत्रों में गहरी समझ होना जरूरी है.
मिर्ज्या से किया फिल्मों में डेव्यू
साल 2016 में हर्षवर्धन कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज़्या से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म विजुअल्स और म्यूजिक के लिए चर्चा में रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. हालांकि हर्षवर्धन के अभिनय को काफी तारीफ मिली और उन्हें एक प्रयोगधर्मी अभिनेता के रूप में देखा गया. लेकिन पहले ही प्रोजेक्ट में मिली फ्लॉप टैग ने उनकी राह मुश्किल कर दी.
डेब्यू के बाद हर्षवर्धन ने विक्रमादित्य मोटवाणी की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो में काम किया. यह फिल्म अलग कॉन्सेप्ट और कॉमिक बुक स्टाइल एक्शन के कारण यूनिक थी. लेकिन दर्शकों ने बड़े पैमाने पर इसे अपनाया नहीं और फिल्म फ्लॉप हो गई.
OTT पर हर्षवर्धन ने बनाई पहचान
फिल्मों में किस्मत खराब रही लेकिन OTT पर हर्षवर्धन ने अपनी अलग पहचान बनाई. नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी राय और फिल्म थार में उनकी एक्टिंग को सराहा गया. थार में उन्होंने अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की और दर्शकों ने उनके गहरे किरदार को नोटिस किया. अब बॉलीवुड का एक हिस्सा हर्षवर्धन को भविष्य का गंभीर अभिनेता मानता है जो कंटेंट बेस्ड सिनेमा की राह चुन रहा है.