हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की कराई अमिताभ बच्चन से मुलाकात, वायरल वीडियो पर लोगों के आए भर-भर कर कमेंट
हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलवाकर सुर्खियां बटोरीं. यह इवेंट था 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ', जो रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था.
मुंबई: मुंबई में हाल ही में हुए एक शानदार इवेंट में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सभी का ध्यान खींच लिया. यह इवेंट था 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ', जो रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया. इस खास मौके पर भारत की तीन विश्व कप विजेता क्रिकेट टीमों को सम्मानित किया गया- 2024 की पुरुष टी20 विश्व कप विजेता टीम, 2025 की महिला विश्व कप जीतने वाली टीम और ब्लाइंड महिला टी20 विश्व कप विजेता टीम.
हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की कराई बिग बी से मुलाकात
इस इवेंट में क्रिकेट और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटरों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, जाह्नवी कपूर जैसे सितारे भी नजर आए. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने. हार्दिक और माहिका रेड कार्पेट पर हाथ में हाथ डाले पहुंचे. दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की, जो बेहद स्टाइलिश लग रहा था.
हार्दिक ने शार्प ब्लैक सूट पहना था, जबकि माहिका ने एलिगेंट ब्लैक ड्रेस चुनी. फोटोग्राफर्स के सामने पोज देते हुए दोनों मुस्कुराते नजर आए और एक-दूसरे की तरफ प्यार भरी नजरों से देखते रहे. यह कपल गोल्स का परफेक्ट उदाहरण लग रहा था. इवेंट के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें हार्दिक अमिताभ बच्चन से गर्मजोशी से गले मिलते हैं और फिर अपनी गर्लफ्रेंड माहिका का परिचय कराते हैं.
वायरल वीडियो पर लोगों आए भर-भर कर कमेंट
बिग बी ने दोनों का स्वागत मुस्कान के साथ किया. यह प्यारा पल देखकर फैंस ने इसे 'स्पेशल मोमेंट' कहा है. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि यह मुलाकात कितनी खूबसूरत और सम्मानजनक लग रही है. हार्दिक और माहिका का रिश्ता पिछले साल से चर्चा में है. अक्टूबर 2025 में हार्दिक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इसे ऑफिशियल बना दिया था. तब से दोनों कई बार साथ स्पॉट हो चुके हैं – एयरपोर्ट पर, वेकेशन पर और अब इस बड़े इवेंट में.
इतना ही नहीं न्यू ईयर 2026 भी उन्होंने साथ मनाया और माहिका ने हार्दिक की मां से वीडियो कॉल पर बात की, जो फैंस को बहुत पसंद आई. माहिका के साथ उनका बॉन्ड देखकर फैंस कह रहे हैं – 'परफेक्ट जोड़ी'! हार्दिक और माहिका की यह पब्लिक अपीयरेंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.