'गुल्लक' वाले अमन का तगड़ा डांस देखा क्या? अन्नू भैया से भी नहीं रहा गया
Harsh Mayar Dane: गुल्लक वेब सीरिज के स्टार हर्ष मेयर ऊर्फ अमन मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो हर्ष शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका डांस इतना शानदार है कि अन्नू भैया यानी वैभव गुप्ता भी कमेंट करने खुद को रोक नहीं पाए. बता दें, हर्ष मेयर को फिल्म आई एम कलाम के लिए नेशनल अवॉर्ड तक मिल चुका है.

Gullak Aman Mishra: गुल्लक एक ऐसी वेब सीरिज है जो हर किसी के दिलों में उतर गई है. इसमें मौजूद सभी किरादर बेहद कमाल है लेकिन गुल्लक वेब सीरीज में मिश्रा परिवार के छोटे बेटे अमन मिश्रा का अलग स्टाइल है. अमन मिश्रा की डायलॉग और एक्टिंग सभी फैंस को खूब पसंद आती है. रियल लाइफ में अमन मिश्रा का असली नाम हर्ष मेयर है. पिछले दिन हर्ष मेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो हर्ष शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
हर्ष मेयर ऊर्फ अमन मिश्रा इस वीडियो में जबरदस्त डांस स्टेप कर रहे हैं. उनका डांस इतना शानदार है कि गुल्लक वेब सीरिज के स्टार अन्नू भैया भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. अन्नू भैया यानी वैभव गुप्ता ने जो कमेंट उसे देख आप भी जरूर हंसने लग जाएंगे. वैभव ने हंसने की इमोजी के साथ कमेंट किया,"थोड़ा रूक क्यों नहीं जाते तुम". इसपर हर्ष मेयर ने रिप्लाई करते हैं, "सॉरी, अन्नू भैया".
हर्ष ने किया तगड़ा डांस
अमन मिश्रा वीडियो में ऋतिक रोशन का गाना 'तू मेरी' पर डांस कर रहे हैं. उनके इस डांस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वह हर एक डांस मूव्स मक्खन की तरह कर रहे हैं. हर किसी को हर्ष का डांसिंग स्टाइल पसंद आ रहा है. इस वीडियो में हर्ष मेयर पार्टी करते हुए नजर आ रहा है. गुल्लक स्टार हर्ष ने अपने डांस का वीडियो कल यानी 26 जुलाई को पोस्ट किया था. वीडियो पोस्ट करते ही लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
हर्ष को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
आपको बता दें हर्ष ने 10 साल की उम्र में आई एम कलाम फिल्म में काम किया था. इस दौरान हर्ष ए पी जे अब्दुल कलाम से भी मिले थे. इस फिल्म के समय उन्होंने अमिताभ संग भी मुलाकात की थी. हर्ष को फिल्म आई एम कलाम के लिए नेशनल अवॉर्ड तक मिल चुका है. हर्ष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बचपन की दोस्त सुकन्या राजन के साथ रचाई है.