'वो लड़की सिर्फ पैसा चाहती है...', तलाक की खबरों के बीच गोविंदा के अफेयर पर पत्नी सुनीता आहूजा ने लगाई मुहर
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय से सुर्खियों में रही है. अब सुनीता ने खुद उन अफवाहों पर मुहर लगा दी है, जिनमें गोविंदा का किसी लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात कही जा रही थी. एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर अपनी बात रखी.
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय से सुर्खियों में रही है. अब सुनीता ने खुद उन अफवाहों पर मुहर लगा दी है, जिनमें गोविंदा का किसी लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात कही जा रही थी.
एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर अपनी बात रखी और साल 2025 को अपने लिए सबसे बुरा साल बताया. ई-टाइम्स से बातचीत में सुनीता ने कहा- '2025 मेरे लिए बहुत खराब साल रहा. मैंने गोविंदा के बारे में कई विवाद सुने, कि उनका किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. हां, यह सच है, लेकिन मैं जानती हूं कि वो लड़की कोई एक्ट्रेस नहीं है. एक्ट्रेसेस ऐसे गलत काम नहीं करतीं. वो गोविंदा से प्यार नहीं करती, उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए.'
गोविंदा के अफेयर पर पत्नी सुनीता आहूजा ने लगाई मुहर
सुनीता की यह बेबाकी फैंस को हैरान कर रही है. गोविंदा और सुनीता की शादी को कई दशक हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा. पहले भी कई बार उनके रिश्ते में खटास की खबरें आईं, लेकिन सुनीता हमेशा परिवार को साथ रखने की कोशिश करती रही हैं. हाल के सालों में गोविंदा के राजनीति में आने, फिर वापसी और फैमिली ड्रामा की वजह से उनका रिश्ता चर्चा में रहा.
'मैं चाहती हूं कि नया साल अच्छा हो'
सुनीता ने आगे कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि 2026 उनके परिवार के लिए खुशियां लेकर आएगा. "मैं चाहती हूं कि नया साल अच्छा हो. परिवार साथ रहे और सब खुश रहें. गोविंदा के साथ मेरी जिंदगी लंबी रही है, कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैं मजबूत हूं." उन्होंने यह भी बताया कि वो गोविंदा से अभी भी प्यार करती हैं, लेकिन अफेयर वाली बात ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया. बता दें कि सुनीता अक्सर रिएलिटी शोज में नजर आती हैं और अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं.