Govinda Divorce Rumors: 'सुनीता बच्ची है...', अलग होने की अफवाहों पर ये क्या बोल गए गोविंदा? कंफर्म की तलाक की खबरें!
Govinda Divorce Rumors: पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के अलगाव की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब इन अफवाहों पर खुद एक्टर ने चुप्पी तोड़ दी है.
Govinda Divorce Rumors: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले काफी महीनों से अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की अफवाहों को लेकर खबरों में बने हुए हैं. अब हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को अपने परिवार की रीढ़ बताते हुए कहा, 'सुनीता एक बच्ची की तरह है, लेकिन उसे जो जिम्मेदारियां दी गईं, वो हमारे घर को इसलिए संभाल पाई क्योंकि वो जैसी है वैसी ही है. वो एक ईमानदार बच्ची है. उसकी बातें कभी गलत नहीं होतीं, बस वो ऐसी बातें कह देती है जो उसे नहीं कहनी चाहिए. उसने बहुत सारी गलतियां की हैं... मैंने उसे और पूरे परिवार को कई बार माफ किया है.'
गोविंदा के मुताबिक, सुनीता का साफगोई वाला स्वभाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और यही बात कभी-कभी गलतफहमी का कारण भी बन जाती है. गोविंदा ने आगे कहा कि सुनीता ने परिवार और करियर के बीच हमेशा सही संतुलन बनाए रखा. 'वो हमारे बच्चों टीना (नर्मदा) और यशवर्धन के साथ बहुत प्यार से पेश आती है. उसने घर के हर रिश्ते को जोड़ा है. उसकी बातें सख्त होती हैं लेकिन दिल हमेशा साफ रहता है.' उन्होंने यह भी कहा कि सुनीता का मजबूत और भावनात्मक स्वभाव ही घर को एकजुट रखता है.
‘कोई हमें अलग नहीं कर सकता’- गोविंदा
हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते में खटास की अफवाहें उठीं थीं. लेकिन गोविंदा ने इस पर साफ शब्दों में कहा. 'कोई हमें अलग नहीं कर सकता. हमने साथ में बहुत कुछ देखा है, ऊंचाइयां भी, मुश्किलें भी. लेकिन रिश्ता अगर सच्चा हो, तो वक्त कभी उसे तोड़ नहीं सकता.' उनका यह बयान सुनते ही शो के दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.
‘लंबे रिश्तों में धैर्य ही सबसे बड़ी कुंजी’
एक्टर ने लंबे वैवाहिक रिश्ते की गहराई पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि समय के साथ प्यार परिपक्व होता है, और दोनों साथी एक-दूसरे के साथ बदलते और सीखते हैं. गोविंदा ने कहा, 'पुरुष भले घर चलाए, लेकिन औरत घर को जीवंत रखती है. जब आदमी अपनी मां का सुख खो देता है, तब पत्नी ही उसकी भावनात्मक ताकत बन जाती है.' गोविंदा के इन शब्दों में न सिर्फ अनुभव झलकता है, बल्कि उनके रिश्ते की परिपक्वता भी दिखाई देती है.
गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात बेहद दिलचस्प रही, सुनीता, गोविंदा की बहन की सखी थीं. तब से लेकर आज तक यह जोड़ा बॉलीवुड के सबसे लंबे और मजबूत रिश्तों में से एक माना जाता है.
और पढ़ें
- CG VYAPAM Exam Calendar 2025-26: छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा कैलेंडर जारी, चेक करें स्केड्यूल
- 'शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पीएं', IPS वाई पूरन सिंह-ASI सुसाइड विवाद के बीच हरियाणा के नए DGP का लेटर वायरल
- Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: दिवाली पर जरूर गाएं ‘ॐ जय लक्ष्मी माता’ आरती, घर में बरसेगा धन और सुख-समृद्धि!