Govinda-Sunita Ahuja Divorce: अलग हो रहे हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा? तलाक की खबरों को करीबी दोस्त ने किया कंफर्म!
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड के हंसमुख एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन उनके करीबी दोस्त ने बताया कि यह सिर्फ झगड़ों का हिस्सा है और जोड़ा हमेशा की तरह अपने मतभेद सुलझा लेगा.
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी के बारे में लगातार चल रही अफवाहों ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सुनीता ने 'क्रूरता और व्यभिचार' का हवाला देते हुए तलाक के लिए याचिका दायर की है. हालांकि, गोविंदा के एक बेहद करीबी दोस्त ने इन खबरों को गलत बताया और कहा कि दोनों के बीच विवाद होना सामान्य है, लेकिन स्थायी अलगाव की कोई योजना नहीं है.
गोविंदा के दोस्त ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'उनकी शादी को 38 साल हो गए हैं. सभी जोड़ों की तरह, उनके जीवन में भी उतार-चढ़ाव आते हैं. मुझे बताओ, किस जोड़े के बीच मतभेद नहीं हैं?' उन्होंने आगे बताया, 'हां, उनके बीच झगड़े होते हैं, कभी-कभी हिंसक भी. लेकिन वे कभी हमेशा के लिए अलग नहीं होंगे. झगड़ों के बाद गोविंदा अपने दूसरे बंगले में चले जाते हैं और जब सब कुछ शांत हो जाता है, तो वापस लौट आते हैं.'
तलाक की खबरों को करीबी दोस्त ने बताया गलत
गोविंदा और सुनीता की तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए दोस्त ने कहा, 'गोविंदा सुनीता को कभी नहीं छोड़ेंगे. उनके बिना उनका अंत हो जाएगा. भले ही मामला अदालत में चला गया हो, मैं यह नहीं कह रहा कि गया है, यह जोड़ा अपने मतभेदों को सुलझा लेगा, जैसा कि वे हमेशा करते हैं.'
तलाक की अफवाहों के पीछे का कारण
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने कथित तौर पर 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा से तलाक के लिए याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), और (ib) के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग को आधार बताया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि अदालत ने एक्टर को तलब किया था, लेकिन उन्होंने मई 2025 में कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया. इसके बाद जून 2025 से यह जोड़ा अदालत द्वारा अनिवार्य परामर्श प्रक्रिया में शामिल हो रहा है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि गोविंदा वर्चुअल रूप से सुनवाई में शामिल हो रहे हैं या नहीं.
और पढ़ें
- Viral Video: 'छोटू की यमराज से दोस्ती है...!', मुस्कुराते हुए बच्चे ने सांप का मुंह दबाकर पकड़ा फन, फिर लगा छटपटाने; वीडियो देखें
- यूनाइटेड नेशन के गाजा में 'अकाल' घोषित करने के बाद सुधरेंगे हालात! जानें कब और क्यों की जाती है ऐसी घोषणा
- US ambassador In India: जानें कौन है सर्जियो गोर? 'रूसी जासूस' विवाद और मस्क के आरोपों के बावजूद ट्रंप ने बनाया भारत का राजदूत