'एक घंटे के रेट क्या है...', AI तस्वीरें वायरल होने के बाद 'नेशनल क्रश' गिरिजा ओक को आने लगे घटिया मैसेज
AI से मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें वायरल होने के बाद एक्ट्रेस गिरिजा ओक को ऑनलाइन पुरुषों से गंदे और अपमानजनक मैसेज मिले. कुछ ने तो उन्हें एक घंटे बिताने का रेट तक पूछ लिया. गिरिजा ने इस पूरे मामले पर गंभीर प्रतिक्रिया दी है.
मराठी और हिंदी इंडस्ट्री की पहचान बन चुकी एक्ट्रेस गिरिजा ओक हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं है. उनकी नीली साड़ी वाली तस्वीरें वायरल हुईं और लोगों ने उन्हें इंडिया की सिडनी स्वीनी और मोनिका बेलुची तक कह दिया. लेकिन इसी फेम के बीच एक डरावना और परेशान करने वाला पहलू भी सामने आया. AI से मॉर्फ की गई उनकी अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर फैल गईं, जिसके बाद उन्हें कई पुरुषों से बेहद अजीब और परेशान करने वाले मैसेज मिलने लगे.
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में गिरिजा ओक ने बताया कि AI मॉर्फिंग के बाद उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल होने लगीं और लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. इस बीच उन्हें कुछ ऐसे मैसेज मिले जिन्होंने उन्हें हिलाकर रख दिया.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को आए अश्लील मैसेज
गिरिजा ने बताया कि किसी ने कहा कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं किसी ने मेरा रेट पूछा कि एक घंटा बिताने की कीमत क्या है. उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेज की संख्या काफी ज्यादा थी और यह बेहद असहज करने वाला अनुभव था.
37 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग ऑनलाइन इतने बेहूदा मैसेज करते हैं, वही लोग असल जिंदगी में सामने आने पर नजर भी नहीं उठाते. उन्होंने कहा, घूंघट के पीछे लोग कुछ भी कह जाते हैं. लेकिन सामने होते ही वही लोग प्यार और सम्मान से बात करते हैं. गिरिजा का कहना है कि आज की वर्चुअल दुनिया में लोगों का व्यवहार एक अलग ही तरह से बदल जाता है, जिससे यह समझना कठिन हो जाता है कि उन्हें कितनी गंभीरता से लेना चाहिए.
AI मॉर्फ्ड तस्वीरों पर गिरिजा की नाराजगी
गिरिजा ओक ने अपनी AI मॉर्फ्ड तस्वीरों पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी तस्वीरों को उनके मतलब और इज्जत से हटकर सेक्सुअलाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें इसलिए और परेशान करती है क्योंकि उनका एक 12 साल का बेटा है. वह कहती हैं जब कुछ वायरल होता है तो लोग उसी का फायदा उठाते हैं यह गेम कैसे खेला जाता है यह सब जानते हैं
गिरिजा ने साफ कहा कि किसी की सहमति के बिना इस तरह की सामग्री बनाना न सिर्फ अनैतिक है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए बड़ा खतरा है.
और पढ़ें
- बिना इजाजत नहीं यूज कर पाएंगे शिल्पा शेट्टी की तस्वीर, पर्सनैलिटी प्रोटेक्शन राइट्स के लिए कोर्ट पहुंची एक्ट्रेस
- 'तेरे इश्क में' को मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट, बिना किसी विजुअल कट के पास हुई धनुष-कृति सेनन की फिल्म
- शादीशुदा कुमार सानू संग लिव इन में थीं कुनिका सदानंद, कैसे टूटा रिश्ता? 30 साल बाद उगला सच