'मेरी पीठ पर उंगली फिराई, गर्दन से लेकर यहां तक ले गया हाथ', गिरिजा ओक ने सुनाया यौन शोषण का खौफनाक किस्सा
मराठी एक्ट्रेस गिरिजा ओक एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि बचपन में लोकल ट्रेन में एक लड़के ने उनके साथ गलत हरकत की थी, जो आज भी उन्हें याद है.
मुंबई: 'तारे जमीन पर', 'शोर इन द सिटी' और 'जवान' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार रोल के लिए मशहूर मराठी एक्ट्रेस गिरिजा ओक एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन इस बार इसकी वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका सादगी भरा, खूबसूरत और सहज अंदाज है जो वायरल हो गया है. देश भर के लोग उन्हें अपना नया 'नेशनल क्रश' कह रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
इसी बीच एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने अपने बचपन के कुछ परेशान करने वाले पर्सनल एक्सपीरियंस का खुलासा किया है. इंडिया टडे के डिजीटल प्लेटफॉर्म को दिए एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के सामने आने वाली असहज परिस्थितियों के बारे में बात की. उन्होंने लोकल ट्रेन में सफर के दौरान अपने साथ घटी एक ऐसी ही खौफनाक घटना शेयर की.
'गर्दन से लेकर पीठ पर...'
गिरिजा ने बताया कि भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में, अनजान लोगों का महिलाओं को जानबूझकर छूना या उनसे टकराना आम बात है. उन्होंने एक पल याद किया जब एक लड़का अचानक पीछे से आया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा. उन्होंने बताया कि लड़के ने उनकी पीठ पर, गर्दन से लेकर पीठ के निचले हिस्से तक अपनी उंगली फिराई और तुरंत गायब हो गया. उन्हें कुछ कहने या चेहरा देखने का समय नहीं मिला.
स्कूल में लड़के को मारा थप्पड़
एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के दिनों की एक और याद के बारे में भी बताया, जब उन्होंने एक लड़के को थप्पड़ मारा था जो उन्हें अक्सर तंग करता था. इन घटनाओं ने छोटी उम्र से ही आत्मरक्षा और साहस की उनकी समझ को आकार दिया. गिरिजा ने बताया कि उनके परिवार की महिलाओं, खासकर उनकी मां ने आत्मविश्वास को आकार देने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने कभी भी बदमाशी या गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया.
मां ने कभी भी नहीं की बर्दाश्त
मराठी एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर कोई उन्हें गलत तरीके से छूने या जानबूझकर धक्का देने की कोशिश करता, तो उनकी मां तुरंत उस व्यक्ति का सामना करतीं जरूरत पड़ने पर शारीरिक रूप से भी. गिरिजा ने सार्वजनिक स्थानों पर अपनी मां की निडरता और सतर्कता की प्रशंसा की. एक्ट्रेस की काम की बात करें तो गिरिजा ने अपने करियर की शुरुआत 'गोष्ट छोटी डोंगरावधी', 'गुलमोहर', 'मानिनी' और 'अडगुले मडगुले' जैसी मराठी फिल्मों से की.