खत्म हुआ फैंस का इंतजार! 'बॉर्डर 2' का इमोशनल गाना 'घर कब आओगे' रिलीज, इन स्टार सिंगर्स की आवाज ने छुआ दिल
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का पहला गाना 'घर कब आओगे' आखिरकार रिलीज हो गया है. यह गाना 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के आइकॉनिक ट्रैक 'संदेसे आते हैं' का रीक्रिएटेड वर्जन है. फैंस महीनों से इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब यह सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
मुंबई: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का पहला गाना 'घर कब आओगे' आखिरकार रिलीज हो गया है. यह गाना 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के आइकॉनिक ट्रैक 'संदेसे आते हैं' का रीक्रिएटेड वर्जन है. फैंस महीनों से इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब यह सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. गाने का ऑडियो पहले ही लोगों का दिल जीत चुका है, जबकि वीडियो वर्जन भी जल्द ही आएगा.
'बॉर्डर 2' का इमोशनल गाना 'घर कब आओगे' रिलीज
'घर कब आओगे' में चार दिग्गज गायकों की आवाजें एक साथ गूंज रही हैं – सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ. यह भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिकल कोलैबोरेशन कहा जा रहा है. सोनू निगम की क्लासिक आवाज पुरानी यादें ताजा कर रही है, अरिजीत सिंह का इमोशनल टच दिल को छू रहा है, विशाल मिश्रा ने नया फ्लेवर जोड़ा है और दिलजीत दोसांझ की पंजाबी टच ने गाने को और खास बना दिया है.
फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि सिर्फ सुनकर ही रोंगटे खड़े हो गए. ओरिजिनल 'संदेसे आते हैं' को अनु मलिक ने कंपोज किया था और जावेद अख्तर ने इसके बोल लिखे थे. नए वर्जन में म्यूजिक को मिथुन ने रीक्रिएट किया है, जबकि अतिरिक्त लिरिक्स मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं. गाना सीमा पर तैनात सैनिकों की घर वापसी की तड़प और देशभक्ति की भावना को बेहद खूबसूरती से बयां करता है. यह सुनकर हर कोई इमोशनल हो रहा है और पुरानी 'बॉर्डर' की यादें ताजा हो रही हैं.
23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
'बॉर्डर 2' 1971 की जंग की पृष्ठभूमि पर बनी है और इसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे सितारे हैं. फिल्म का टीजर पहले ही धमाल मचा चुका है और अब यह गाना फिल्म की हाइप को और बढ़ा रहा है. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस का कहना है कि यह गाना सुनकर थिएटर जाने का मन और मजबूत हो गया है.