Bigg Boss 19: मीडिया ने बच्चे को लेकर पूछा सवाल तो फफक-फफक कर रोने लगे गौरव खन्ना, बीवी को लेकर कह दी ये बात
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले अब नजदीक आ गया है. हाल ही में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच हुए मीडिया राउंड ने तो जैसे सबके राज खोल दिए.
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले नजदीक आते ही घर में इमोशंस हाई हो गए हैं. टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच मीडिया राउंड ने तो जैसे सबके राज खोल दिए. लेकिन सबसे ज्यादा असर पड़ा 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना पर. एक जर्नलिस्ट के पर्सनल सवाल ने उन्हें इतना इमोशनल कर दिया कि आंखों में आंसू आ गए.
गौरव ने अपनी वाइफ आकांक्षा चमोला के बच्चों न करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा- 'मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता हूं. जो वो कहेंगी, वैसा ही करूंगा.' ये मोमेंट शो का हाइलाइट बन गया है. मीडिया राउंड के दौरान जर्नलिस्ट ने गौरव से सीधे पूछा- 'आपकी वाइफ को बच्चे नहीं चाहिए, तो क्या ये शो में सिम्पैथी कार्ड खेलने का कैलकुलेटिव मूव था?' ये सवाल सुनते ही गौरव का चेहरा बदल गया.
बच्चे के सवाल पर फफक-फफक कर रो पड़े गौरव खन्ना
गौरव खन्ना ने कहा 'ये बहुत टचिंग टॉपिक है...' और फिर आवाज लड़खड़ा गई. आंखें नम हो गईं और वो बोलते-बोलते रुक गए. तभी अमाल मलिक ने बीच में आकर कहा- 'ये अच्छा सवाल नहीं है.' लेकिन गौरव ने खुद संभलते हुए स्टैंड लिया. आंसुओं से भरी आंखों से उन्होंने कहा- 'I love my wife. मैं हर वो बात मानूंगा जो मेरी वाइफ कहेंगी.' ये देखकर घरवालों के चेहरे पर भी इमोशंस झलकने लगे.
ये पहली बार नहीं जब गौरव ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. शो के फैमिली वीक में आकांक्षा आई थीं और उन्होंने साफ कहा था कि वो अभी मदरहुड की जिम्मेदारियां लेने को तैयार नहीं हैं. गौरव ने हमेशा इसका सपोर्ट किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- 'शादी के समय से ही हमने ये डिसीजन लिया. मैं अपनी वाइफ के चॉइस का सम्मान करता हूं.' लेकिन मीडिया का ये सवाल जैसे उनके दिल को छू गया.
7 दिसंबर को होगा फिनाले
बाद में फराहना भट्ट ने उनसे पूछा कि इतना हर्ट क्यों हुए? गौरव ने जवाब दिया- 'जैसे तुम्हें अपने पापा के बारे में सुनना अच्छा नहीं लगता, वैसे ही मुझे अपनी वाइफ के बारे में. मैं यहां आया हूं, वो नहीं.' गौरव और आकांक्षा की लव स्टोरी फैंस को हमेशा इंस्पायर करती है. 2016 में कानपुर में हुई उनकी शादी तीन दिनों तक चली. दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स किए, जैसे 'कुमकुम भाग्य'. गौरव का ये इमोशनल साइड देखकर फैंस सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. अब 7 दिसंबर को फिनाले में गौरव खन्ना, मालती चहर, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और फराहना भट्ट के बीच जंग होगी.