Bigg Boss-19 Finale: कौन होंगे 'बिग बॉस-19' के टॉप-2 फाइनलिस्ट, गौहर खान ने बता दिए नाम
आज 'बिग बॉस-19' का ग्रैंड फिनाले है, जो शुरू हो चुका है. अब से कुछ देर बाद 'बिग बॉस-19' के विजेता का ऐलान हो जाएगा. इससे पहले शो की पूर्व विजेता गौहर खान ने इस सीजन के टॉप-2 फाइनलिस्ट का अनुमान लगाया है.
मुंबई: आज 'बिग बॉस-19' का ग्रैंड फिनाले है, जो शुरू हो चुका है. अब से कुछ देर बाद 'बिग बॉस-19' के विजेता का ऐलान हो जाएगा. इससे पहले शो की पूर्व विजेता गौहर खान ने इस सीजन के टॉप-2 फाइनलिस्ट का अनुमान लगाया है. गौहर खान ने 'बिग बॉस-7' का खिताब जीता था.
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया
'बिग बॉस-19' अपने आखिरी पड़ाव पर है. गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट का नाम बताया है. गौहर ने कहा कि उनके अनुसार यह मुकाबला गौरव खन्ना और प्रनित मोरे के बीच होने वाला है. उन्होंने कहा कि वे खुश होगी अगर दोनों में से कोई भी ट्रॉफी जीतता है, क्योंकि दोनों ने पूरे सीजन में बहुत सम्मानजनक, मजेदार और सक्रिय तरीके से खेल खेला है.
'एक अवॉर्ड मिलना चाहिए'
गौहर ने फिनाले से पहले अन्य कंटेस्टेंट्स पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अमाल मलिक ने पिछले कुछ दिनों में शो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वही, तान्या को लेकर उन्होंने कहा कि इस सप्ताह तान्या काफी भावुक दिखाई दे रही है. OMG! गौहर ने मजाक में कहा कि अगर यह उनकी असली भावनाएं थी, तो उनका अभिनय देखना वाकई रोमांचक होगा और इसके लिए उन्हें एक अवॉर्ड मिलना चाहिए.
किसे मिलेगी बिग बॉस-19 की ट्रॉफी
आपको बता दें कि इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स- प्रनित मोरे, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और अमाल मलिक है. ये पांचों प्रतियोगी फिनाले में बिग बॉस-19 की ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे. सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत की भविष्यवाणी लगातार कर रहे हैं.
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म को करेंगे प्रमोट
कई बड़े सितारे इस शानदार रात को और खास बनाने के लिए मंच पर आएंगे. अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को प्रमोट करने के लिए स्टेज पर दिखाई देंगे. इसके अलावा भोजपुरी स्टार पवन सिंह, एक्टर करण कुंद्रा और अभिनेत्री सनी लियोनी भी सलमान खान के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
और पढ़ें
- 'सलमान के साथ... वरना अंजाम बुरा होगा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को दी धमकी
- 21 दिसंबर से रामपुर-अमरोहा तक आप की ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा, दो करोड़ वोट काटने की साजिश का पर्दाफाश करेंगे संजय सिंह
- 'सिलेंडर ब्लास्ट से नहीं आतिशबाजी से लगी थी गोवा के नाइटक्लब में आग', सीएम प्रमोद सावंत ने और क्या बताया?