गौहर खान अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती दिखाई देती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु के मॉल के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल, बेंगलुरु के एक मॉल में एक बुजुर्ग आदमी जो कि धोती पहने हुए थे, उनको अंदर एंट्री नहीं करने दी. जब से ये वीडियो सामने आया है लोग अपना गुस्सा मॉल के प्रति दिखा रहे हैं. अब इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मॉल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'यह बिल्कुल शर्मनाक है! मॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए! यह भारत है और हम सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए.' गौहर के अलावा, नेटिजन्स भी मॉल के खिलाफ अपना गुस्सा दिखा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- धोती भारत का पारंपरिक परिधान है, भला इस से क्या आपत्ति. वहीं दूसरे ने लिखा अब लोगों के पहनावे पर भी रोक-टोक होगी.
किसान फकीरप्पा जो कि अपने बेटे के साथ बेंगलुरु के मगदी मेन रोड पर जीटी मॉल में फिल्म देखने गए थे. क्योंकि उन्होंने धोती और सफेद कुर्ता पहना था इसलिए उनकी एंट्री पर रोक लगा दी गई. हालांकि, उनके पास टिकट भी थी. हालांकि, मॉल के एक गार्ड ने धोती पहने बुजुर्ग आदमी को बताया कि कॉम्प्लेक्स में जाने के लिए आपको पैंट पहनना पड़ेगा.
गौहर खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ अपना वक्त एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस का बेटा जिसका नाम गौहर खान ने जेहान (Zehaan) रखा है. अभी हाल ही में गौहर खान ने झलक दिखला जा का सीजन 11 होस्ट किया था जिसमें जैद दरबार के बड़े भाई आवेज दरबार ने भी हिस्सा लिया था. हालांकि, गौहर खान ने अभी फिल्मों से दूरी बना रखी हैं.