'दुनिया से मिल रहा सम्मान, स्टेट ऑनर की क्या....', धर्मेंद्र के निधन पर विवाद फैला रहे लोगों पर फूटा 'गदर' डायरेक्टर का गुस्सा
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर 'गदर' फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिल छू लेने वाली बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार भले ही दुखी हो, लेकिन पूरी दुनिया उनके लिए प्यार और सम्मान दिखा रही है.
मुंबई: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर 'गदर' फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिल छू लेने वाली बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार भले ही दुखी हो, लेकिन पूरी दुनिया उनके लिए प्यार और सम्मान दिखा रही है. अनिल शर्मा का मानना है कि स्टेट ऑनर जैसी औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि धरम जी को तो विश्व स्तर का सम्मान मिल रहा है.
अनिल शर्मा गुरुवार को मुंबई में होने वाली प्रेयर मीट में जरूर शामिल होंगे. लेकिन उनके लिए यह सिर्फ प्रेयर मीट नहीं, बल्कि धरम जी का जश्न है. उन्होंने कहा, 'हम धरम जी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. पूरी दुनिया उन्हें सेलिब्रेट कर रही है. उन्होंने जो जीवन में कमाया, वह किसी स्टेट ऑनर से कहीं बड़ा है.'
'पूरा भारत ही नहीं, पूरी दुनिया उन्हें सम्मान दे रही'
निर्देशक ने आगे बताया कि प्राइवेट अंतिम संस्कार का फैसला बिल्कुल सही था. उन्होंने कहा, 'पूरे भारत ही नहीं, पूरी दुनिया उन्हें सम्मान दे रही है. ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा, अमेरिका… हर देश से देओल परिवार को फोन आ रहे हैं. लोग अपने-अपने तरीके से धरम जी को याद कर रहे हैं, उनके गाने गा रहे हैं, फिल्में देख रहे हैं. यह वर्ल्ड ऑनर है, स्टेट ऑनर इससे बहुत छोटा है.'
'उनकी मुस्कान, उनकी चमकती आंखें...'
धर्मेंद्र के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अनिल शर्मा भावुक हो गए. वे बोले, 'मैं जब बहुत छोटा था और 'द बर्निंग ट्रेन' के सेट पर गया था, तब पहली बार धरम जी से मिला. मैंने उनके पैर छुए. उन्होंने सिर पर हाथ फेरा और कहा – 'बेटा, मेहनत करो, जीते रहो.' उनकी मुस्कान, उनकी चमकती आंखें, उनका प्यार… आज भी याद आता है तो आंखें भर आती हैं. वे सोने जैसे इंसान थे.'
धरम जी की मुस्कान और बेइंतेहा प्यार हमेशा रहेगा जिंदा
अनिल शर्मा ने 'गदर 2' में भी धर्मेंद्र के साथ काम किया था. उनके अनुसार, उम्र चाहे कितनी भी हो गई हो, धरम जी में वही जोश और मेहनत थी जो 50 साल पहले थी. वे सेट पर सबसे पहले आते थे और सबसे आखिर में जाते थे. धर्मेंद्र भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी फिल्में, उनके डायलॉग, उनकी मुस्कान और उनका बेइंतेहा प्यार हमेशा जिंदा रहेगा.