Oscars 2026 Nomination List: ऑस्कर 2026 की रेस में उतरीं ये फिल्में, एक्टर्स और डायरेक्टर्स के नाम आए सामने
भारत की ओर से करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को चुना गया था. यह फिल्म टॉप-15 की शॉर्टलिस्ट में जरूर पहुंची, लेकिन फाइनल नॉमिनेशन तक अपनी जगह नहीं बना सकी.
गुरुवार, 22 जनवरी को 98वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2026 की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई. इस लिस्ट का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. इस साल कई ऐसी फिल्मों को जगह मिली है, जिन्होंने 2025 में अपनी दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
भारत की ‘होमबाउंड’ हुई बाहर
भारत की ओर से करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को चुना गया था. यह फिल्म टॉप-15 की शॉर्टलिस्ट में जरूर पहुंची, लेकिन फाइनल नॉमिनेशन तक अपनी जगह नहीं बना सकी. इसके बावजूद भारतीय सिनेमा के लिए यह एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है.
बेस्ट फिल्म कैटेगरी में कड़ा मुकाबला
इस साल बेस्ट फिल्म कैटेगरी में कुल 10 फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है. इनमें Bugonia, F1, Frankenstein, Hamnet, Marty Supreme, One Battle After Another, The Secret Agent, Sentimental Value, Sinners और Train Dreams शामिल हैं. खास बात यह है कि वॉर्नर ब्रदर्स की तीन फिल्मों ने इस कैटेगरी में जगह बनाई है.
बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की रेस
बेस्ट एक्टर कैटेगरी में Timothee Chalamet (Marty Supreme), Ethan Hawke (Blue Moon), Michael B. Jordan (Sinners) और Wagner Moura (The Secret Agent) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की दौड़ में Emma Stone (Bugonia), Jessie Buckley (Hamnet), Kate Hudson (Song Sung Blue) और Renate Reinsve (Sentimental Value) को नॉमिनेशन मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग रोल्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में Benicio Del Toro, Sean Penn और Stellan Skarsgard जैसे दिग्गज शामिल हैं.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में Elle Fanning, Wunmi Mosaku और Teyana Taylor को नॉमिनेशन मिला है.
डायरेक्शन और इंटरनेशनल फिल्मों का जलवा
बेस्ट डायरेक्टर की रेस में Chloe Zhao, Paul Thomas Anderson और Ryan Coogler जैसे नाम सामने आए हैं.
वहीं बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म में ब्राजील, फ्रांस, नॉर्वे, स्पेन और ट्यूनीशिया की फिल्मों ने जगह बनाई है.
स्टोरी और स्क्रीनप्ले
बेस्ट ओरिजिनल और एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में Sinners, Marty Supreme, Hamnet और Frankenstein जैसी फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है.