menu-icon
India Daily

Fazilpuria Threat Call: गुरुग्राम में हमले के बाद फिर आया धमकी भरा कॉल, फाजिलपुरिया के दावे ने मचाई सनसनी

Fazilpuria Threat Call: हरियाणवी सिंगर जिन्हें फाजिलपुरिया के नाम से जाना जाता है, पर 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर हुए जानलेवा हमले ने सनसनी मचा दी है. इस हमले के बाद फाजिलपुरिया ने खुलासा किया कि उन्हें एक पंजाबी व्यक्ति से धमकी भरा कॉल आया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fazilpuria Threat Call
Courtesy: Social Media

Fazilpuria Threat Call: हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल यादव, जिन्हें फाजिलपुरिया के नाम से जाना जाता है, पर 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर हुए जानलेवा हमले ने सनसनी मचा दी है. इस हमले के बाद फाजिलपुरिया ने खुलासा किया कि उन्हें एक पंजाबी व्यक्ति से धमकी भरा कॉल आया, जिसने कहा, 'जब समय आएगा, तब मैं उसका नाम बताऊंगा.' इस घटना का एक वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इस मामले को और चर्चा में ला दिया है.

फाजिलपुरिया ने बताया, '14 जुलाई को मैं अपने ऑफिस से घर के लिए निकला था. उस दिन मैं अकेला था. सेक्टर 71 के पीछे वाली सड़क पर एक सफेद टाटा पंच कार ने मेरी गाड़ी को ओवरटेक किया. पहले मैंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब मैंने देखा कि कार में सवार लोग मुझे बार-बार घूर रहे थे, तो मुझे शक हुआ. आगे जाकर उन्होंने मेरी गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उतरते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.' 

फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में हमला

उन्होंने आगे कहा, 'शुरुआत में मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ. मुझे लगा कि यह सिद्धू मूसेवाला जैसे मामले से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि पहले भी मुझे धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन उस रात, जब मैं पुलिस के सामने बयान दे रहा था, मुझे एक धमकी भरा कॉल आया. कॉल करने वाला खुद को पंजाबी बताकर धमका रहा था. मैं सही समय पर इसका खुलासा करूंगा.'

धमकी भरे कॉल से नया मोड़

हमले के बाद सुनील सरधानिया नामक के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली. उसने दावा किया, 'दीपक नांदल ने राहुल को सेलिब्रिटी बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. मशहूर होने के बाद राहुल ने न तो फोन उठाया और न ही जवाब दिया. यह हमला एक चेतावनी थी. अगर पैसे वापस नहीं किए गए, तो राहुल के 10 करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को निशाना बनाया जाएगा.' इस धमकी ने मामले को और गंभीर बना दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस पोस्ट की सत्यता की जांच शुरू कर दी है.