'आशिक अगर तर जाए तो रोमियो, अगर मर जाए तो चू***', 'ओ रोमियो' में फरीदा जलाल ने किया दर्शकों को हैरान; वायरल हुआ डायलॉग
वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, जबकि स्टार कास्ट में नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज शामिल हैं.
मुंंबई: विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो'का टीजर 10 जनवरी 2026 को रिलीज हुआ, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. ये फिल्म एक रिवेंज रोमांस है, जो असली घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है.
'ओ रोमियो' में फरीदा जलाल ने किया दर्शकों को हैरान
टीजर की शुरुआत ही शाहिद कपूर के खूंखार अंदाज से होती है. काउबॉय हैट, पूरे शरीर पर टैटू, हाथ में बंदूक और खून से लथपथ लुक में शाहिद गुंडों से भिड़ते नजर आते हैं. एक सीन में वो यॉट पर 'छोटू' को पुकारते हुए अपना आपा खो देते हैं. पूरा टीजर एक्शन, गोलियां, खून-खराबा और इंटेंस इमोशंस से भरा हुआ है. शाहिद का ये अवतार उनके पिछले रोल्स जैसे 'कमीने' और 'कबीर सिंह' का मिक्स लगता है, लेकिन कहीं ज्यादा डार्क और ब्रूटल. फैंस इसे उनका कमबैक बता रहे हैं.
लेकिन टीजर का सबसे बड़ा हाइलाइट है 76 साल की वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल का बोल्ड डायलॉग. फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन इंपैक्टफुल है. टीजर में वो एक ही लाइन बोलती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है- 'इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो, मर जाए तो चूतिया...' ये डायलॉग इतना धांसू है कि फैंस हैरान हैं.
'दाईजान से गाली बुलवा दी...'
आमतौर पर मां-दादी जैसे सॉफ्ट रोल्स में दिखने वाली फरीदा जलाल को गाली देते देखना सबके लिए सरप्राइज है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं – 'विशाल भारद्वाज ही फरीदा जलाल से गाली बुलवा सकते हैं!', '2026 का बिंगो कार्ड तैयार नहीं था फरीदा जलाल की गाली के लिए!', 'दाईजान से गाली बुलवा दी...' कुछ फैंस इसे मजाक में ले रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि ये डायलॉग फिल्म की टैगलाइन जैसा लगता है.
फिल्म 2026 की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट पैकेज लग रही
फरीदा का ये अवतार फिल्म में इमोशनल डेप्थ और डार्क ह्यूमर का परफेक्ट मिक्स देता है. फिल्म का प्लॉट अनरेक्वाइटेड लव, पैशन, पेन और रिवेंज के इर्द-गिर्द घूमता है. विशाल भारद्वाज की सिग्नेचर स्टाइल – लेयर्ड इमोशंस, कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर्स और स्टाइलिश विजुअल्स- यहां भी साफ दिखाई दे रही है. प्रोड्यूसर साजिद नदियाडवाला के बैनर तले बनी ये फिल्म 2026 की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट पैकेज लग रही है.
धांसू टीजर देख आई रिएक्शंस की बाढ़
टीजर रिलीज होते ही रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. फैंस शाहिद के इंटेंस लुक, स्टार कास्ट की झलक और खासकर फरीदा जलाल के बोल्ड डायलॉग से काफी एक्साइटेड हैं. कुल मिलाकर 'O'Romeo' का टीजर एक परफेक्ट एंटी-वैलेंटाइन गिफ्ट है – जहां प्यार की बात शुरू होती है, लेकिन खत्म होती है रिवेंज और गुस्से पर. अब बस इंतजार है 13 फरवरी का, जब ये पूरी कहानी बड़े पर्दे पर आएगी.