‘किडनी मांस और शराब से दूषित है’,राज कुंद्रा को लेकर किसने किया ये बड़ा दावा, प्रेमानंद महाराज को की अपनी किडनी की पेशकश

Premanand Maharaj: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की किडनी दान पेशकश पर नया विवाद! मथुरा के फलाहारी बाबा ने प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखकर कहा, 'राज कुंद्रा की किडनी अशुद्ध है, मैं अपनी किडनी दान करने को तैयार हूं.' अब देखना होगा महाराज किसका प्रस्ताव स्वीकार करते हैं.

Social Media
Babli Rautela

Premanand Maharaj: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन पहुंचे थे, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए. इसी दौरान कुंद्रा ने सार्वजनिक रूप से यह इच्छा जताई कि वे अपनी एक किडनी महाराज को दान करना चाहते हैं, क्योंकि महाराज पिछले 10 सालों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

हालांकि, मथुरा के दिनेश फलाहारी बाबा ने महाराज को लिखे अपने पत्र में राज कुंद्रा की पेशकश को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया, मांस और शराब के सेवन से राज कुंद्रा की किडनी दूषित हो चुकी है. यह तामसिक और अशुद्ध है, इसलिए इसे स्वीकार करना उचित नहीं होगा.

राज कुंद्रा की किडनी दान पेशकश पर विवाद

फलाहारी बाबा ने आगे कहा कि वे स्वयं प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने को तैयार हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी जीवनशैली पूरी तरह से फलाहारी है और इस कारण उनकी किडनी शुद्ध है. अपने पत्र में बाबा ने लिखा, हर ब्रजवासी महाराज को भगवान के समान मानता है और उनके लिए अपनी जान तक न्यौछावर करने को तैयार है. महाराज केवल मेरी किडनी स्वीकार करें और किसी और की नहीं. इस बयान ने पूरे मामले को और अधिक संवेदनशील और चर्चित बना दिया है.

ट्रोलर्स को राज कुंद्रा का जवाब

राज कुंद्रा की इस घोषणा को कुछ लोगों ने पीआर स्टंट करार दिया था. ट्रोलर्स का जवाब देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, हम कितनी अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी दूसरे की जान बचाने के लिए अपना एक अंग देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट बताकर मजाक उड़ाया जाता है. अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे. अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा लोग इसे अपनाएं. मैं मीडिया या ट्रोल्स द्वारा मुझ पर लगाए गए लेबल से परिभाषित नहीं होता. एक ओर जहां राज कुंद्रा की पेशकश को भावुक और मानवीय करार दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर फलाहारी बाबा का यह बयान पूरे प्रकरण को और विवादास्पद बना रहा है.