Year Ender 2025

Fact check: क्यों छिपाया इतना बड़ा राज...ऊर्फी जावेद ने कर ली है सगाई? क्या है वायरल फोटो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, अब हाल ही में सोशल मीडिया सनसनी ऊर्फी जावेद की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक व्यक्ति घुटने पर बैठा हुआ ऊर्फी की उंगली में अंगूठी पहनाता दिख रहा है.

Social Media
Babli Rautela

Fact check: ऊर्फी जावेद, जो सोशल मीडिया पर अपनी अनूठी ड्रेसिंग और अजीबोगरीब हरकतों के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 27 साल की टीवी स्टार की एक हालिया तस्वीर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इस तस्वीर में एक व्यक्ति घुटने पर बैठा हुआ है और ऊर्फी की उंगली में अंगूठी पहनाता दिख रहा है. तस्वीर में यह सीन बहुत रोमांटिक और सगाई जैसा प्रतीत होता है, जिसके बाद कई लोग यह अनुमान लगाने लगे कि शायद ऊर्फी जावेद ने सगाई कर ली है.

हालांकि, फैन्स के इस कयास का सच कुछ और है. तस्वीर में ऊर्फी के साथ दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं. और, ये कोई सगाई नहीं, बल्कि एक रियलिटी शो का हिस्सा है. दरअसल, दोनों एंगेज्ड रोका या धोखा नामक एक शो में साथ दिखाई दे रहे हैं. यह शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और इसका प्रीमियर 14 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन डे के मौके पर होने जा रहा है.

क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?

एंगेज्ड रोका या धोखा एक रियलिटी शो है, जिसमें प्रतियोगी अपनी सगाई की प्रक्रिया और रिश्तों से जुड़े दिलचस्प और कभी-कभी दिल तोड़ने वाले अनुभवों को साझा करेंगे. शो में रोमांस, ड्रामा और दिल टूटने के पल होंगे. ऊर्फी और हर्ष गुजराल दोनों शो के सह-मेजबान हैं, और यह तस्वीर उसी शो के प्रमोशन के लिए ली गई थी, न कि असल जिंदगी में उनकी सगाई का संकेत. 

तो, अब यह साफ हो गया है कि ऊर्फी जावेद ने असल जिंदगी में सगाई नहीं की है. वायरल तस्वीर और उससे जुड़े अनुमान सिर्फ एक रियलिटी शो के प्रमोशनल कंटेंट से जुड़े हुए थे. अगर आप भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो एंगेज्ड रोका या धोखा का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर 14 फरवरी को देख सकते हैं.