Bigg Boss 19 New Year 2026

नए साल 2026 पर ईशा देओल हुईं इमोशनल, पिता धर्मेंद्र को याद कर आसमान की ओर इशारा किया, लिखा- 'लव यू पापा'

एक्ट्रेस ईशा देओल नए साल की शुरुआत दुबई में कर रही हैं. वहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को 2026 की शुभकामनाएं दीं, लेकिन उनकी पोस्ट में गम का साया साफ दिखाई दिया. पिछले साल नवंबर में पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद ईशा का यह पहला न्यू ईयर है.

instagram
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा देओल नए साल की शुरुआत दुबई में कर रही हैं. वहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को 2026 की शुभकामनाएं दीं, लेकिन उनकी पोस्ट में गम का साया साफ दिखाई दिया. पिछले साल नवंबर में पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद ईशा का यह पहला न्यू ईयर है. उन्होंने अपनी पोस्ट में पापा को खास तरीके से याद किया, जिसे देखकर फैन्स भी भावुक हो गए.

नए साल 2026 पर ईशा देओल हुईं इमोशनल

ईशा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली फोटो में वे दुबई की चमकदार सिटीस्केप के सामने खड़ी हैं, काले और गोल्डन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वे आसमान की ओर इशारा कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में जूम करके दिखाया गया है कि बादलों पर 'लव यू पापा' लिखा हुआ है, साथ में एक दिल वाला इमोजी भी. यह एडिटेड इमेज है, जो ईशा की पिता के प्रति गहरी मोहब्बत को बयां करती है.

कैप्शन में ईशा ने लिखा- 'स्टे ब्लेस्ड, हैप्पी, हेल्दी एंड स्ट्रॉन्ग.' यह मैसेज सभी के लिए था, लेकिन पोस्ट का असली इमोशन पिता को समर्पित था. ईशा की इस पोस्ट पर उनके सौतेले भाई बॉबी देओल ने रेड हार्ट इमोजी डालकर रिएक्ट किया. इसके अलावा हजारों फैन्स ने कमेंट्स में धर्मेंद्र को याद किया और ईशा को सांत्वना दी. कई लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र जी हमेशा आपके साथ हैं, जैसे सितारे आसमान में चमकते हैं.

पिता धर्मेंद्र को याद कर आसमान की ओर इशारा किया

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था. वे 89 साल के थे. बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने छह दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है, जिसमें वे अगस्त्य नंदा के पिता का रोल निभा रहे हैं. यह फिल्म 1971 के युद्ध के हीरो अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बनी है. धर्मेंद्र के जाने के बाद परिवार ने अलग-अलग प्रेयर मीट रखी थीं, लेकिन सभी बच्चे उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं.

निधन के बाद कई बार इमोशनल हुईं ईशा

ईशा देओल हमेशा से पिता के बहुत करीब रही हैं. निधन के बाद उन्होंने कई बार इमोशनल पोस्ट शेयर कीं, जिसमें पापा की यादें, उनकी सीख और प्यार का जिक्र किया. नए साल पर भी वे पापा को भूल नहीं पाईं और आसमान की ओर देखकर मैसेज भेजा. यह पोस्ट देखकर लगता है कि ईशा दुख के बावजूद मजबूती से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में सभी को स्वस्थ और मजबूत रहने की सलाह दी, जो शायद खुद के लिए भी है.