अभिषेक, सैफ और रणबीर कपूर की इन चीजों को चुराना चाहते हैं Emraan Hashmi
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. अभी हाल ही में एक वीडियो चर्चा में है जो कि इमरान हाशमी का है. इस वीडियो में इमरान हाशमी से करण जौहर एक सवाल पूछते दिख रहे हैं जो कि काफी वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं कि इस वीडियो में क्या खास है?
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. अभी हाल ही में एक वीडियो चर्चा में है जो कि करण जौहर के शो का है. वीडियो में गेस्ट के रूप में इमरान हाशमी आए हुए हैं. Karan Johar शो में एक्टर संग रैपिड फायर खेलते दिख रहे हैं, वहीं इमरान ने भी उनके सभी सवालों का काफी अच्छे तरीके से जवाब दिया. आइए जानते हैं कि फिल्म निर्माता ने अभिनेता से क्या-क्या सवाल किया.
करण जौहर ने इमरान हाशमी से कहा कि मैं आपको कुछ एक्टर्स के नाम बताउंगा जिनको लेकर आपको बताना है कि आप उनकी क्या चीज चुराना चाहोगे. इस पर अभिनेता ने हामी भरी. करण ने पहला नाम अभिषेक बच्चन का लिया और कहा कि आप इनकी क्या चीज चुराना चाहोगे तो एक्टर ने कहा उनकी वाइफ.
इमरान का पुराना वीडियो वायरल
वहीं करण ने दूसरा नाम आलिया भट्ट का लिया जिसके जवाब में उन्होंने कहा उसकी गर्लफ्रेंड्स, वहीं तीसरा नाम सैफ अली खान का था जिस पर इमरान हाशमी बोले उनकी वाइफ करीना कपूर. इमरान का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- काफी स्मार्ट answer दिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वाह कितने शानदार तरीके से जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा आपकी खुद की वाइफ है फिर भी आप ऐसे बोल रहे हो. एक यूजर ने लिखा- सर किसी को तो छोड़ दो.
इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्टर फिल्म टाइगर 3 में दिखे थे जिसमें इन्होंने नेगेटिव रोल किया था. हालांकि फिल्म में इमरान के रोल को फैंस ने बेहद प्यार दिया. इसके अलावा इनकी वेब सीरीज शोटाइम में जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है.