अर्जुन मीणा के रोल में छाए इमरान हाशमी, जानें कैसी है क्राइम सीरीज 'तस्करी', पढ़ें रिव्यू

'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' आज 14 जनवरी 2026 से स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. इमरान हाशमी स्टारर यह क्राइम थ्रिलर नीरज पांडे द्वारा क्रिएट की गई है और राघव जयरथ ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में एयरपोर्ट पर होने वाली तस्करी की दुनिया को दिखाया गया है.

x
Antima Pal

मुंबई: नई नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' आज 14 जनवरी 2026 से स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. इमरान हाशमी स्टारर यह क्राइम थ्रिलर नीरज पांडे द्वारा क्रिएट की गई है और राघव जयरथ ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में एयरपोर्ट पर होने वाली तस्करी की दुनिया को दिखाया गया है, जहां कस्टम्स अधिकारी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट को रोकने की कोशिश करते हैं. 

अर्जुन मीणा के रोल में छाए इमरान हाशमी

सीरीज की कहानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होती है, जहां सुपरिंटेंडेंट अर्जुन मीणा (इमरान हाशमी) अपनी टीम के साथ सोने, ड्रग्स और अन्य कंट्राबैंड की तस्करी रोकने में जुटे रहते हैं. दुश्मन तरफ बड़ा चौधरी (शरद केलकर) एक शक्तिशाली क्राइम बॉस है, जो अल-देरा, अदीस अबाबा, मिलान, बैंकॉक जैसे रूट्स से तस्करी का जाल फैलाए हुए है. टीम को कई चुनौतियां मिलती हैं, जैसे सिस्टम में भ्रष्टाचार, रेड टेपिज्म और अप्रत्याशित बाधाएं. प्लॉट तेज रफ्तार से आगे बढ़ता है, जिसमें ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को बांधे रखते हैं.

सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी किया अच्छा काम

इमरान हाशमी ने अर्जुन मीणा के रोल में कमाल किया है. वे शांत, संयमित और इंटेंस तरीके से किरदार निभाते हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस सीरीज की जान है. शरद केलकर विलेन के रूप में प्रभावशाली हैं, जबकि अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा, जोया अफरोज और जमील खान जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स ने अच्छा काम किया है.


रिव्यू की बात करें तो सीरीज की ताकत मजबूत परफॉर्मेंस और रिसर्च है. नीरज पांडे ने तस्करी की दुनिया को अच्छे से दिखाया है, जो आम लोगों के लिए नई और रोचक लगती है. प्लॉट ब्रिस्क पेस्ड है, जो आपको बोर नहीं होने देता. लेकिन एक बड़ी कमी है – ज्यादा ग्लॉसी और पॉलिश्ड लुक. लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक, ग्राफिक्स और विदेशी लोकेशन्स (इटली, बैंकॉक आदि) दिखाने पर ज्यादा फोकस होने से कहानी की रियलिज्म और ग्रिट कम हो जाती है. अगर इसे ज्यादा ग्राउंडेड और रॉ तरीके से बनाया जाता, तो इम्पैक्ट बहुत ज्यादा होता है. 

कुल मिलाकर 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' एक अच्छी क्राइम थ्रिलर है, जो एंटरटेनमेंट देती है. इमरान की परफॉर्मेंस और प्लॉट ट्विस्ट इसे देखने लायक बनाते हैं. 7 एपिसोड की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. अगर आपको क्राइम, थ्रिलर और इंटेंस ड्रामा पसंद है, तो इसे जरूर ट्राई करें. फैंस पहले से ही इसे बिंज-वर्थी बता रहे हैं.