अवारपन 2 की शूटिंग में इमरान हाशमी को हाई ऑक्टेन एक्शन सीन करना पड़ा भारी, पेट के टिशू में आई गंभीर चोट

अवारपन 2 की हाई ऑक्टेन एक्शन शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी के पेट के टिशू में गंभीर चोट आई. सर्जरी और इलाज के बाद एक्टर उम्मीद से पहले सेट पर लौट आए हैं और राजस्थान में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

Instagram
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को अपनी अपकमिंग फिल्म अवारपन 2 की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई है. यह हादसा एक हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के समय हुआ, जब एक्टर के पेट के टिशू में अंदरूनी चोट आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट इतनी गंभीर थी कि तुरंत मेडिकल मदद और सर्जरी की जरूरत पड़ी.

घटना के तुरंत बाद इमरान हाशमी को इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी थी ताकि रिकवरी पूरी तरह हो सके. हालांकि एक्टर की रिकवरी उम्मीद से तेज रही और वह तय समय से काफी पहले काम पर लौट आए. यह उनके फैंस के लिए राहत भरी खबर रही.

राजस्थान में फिर शुरू हुई शूटिंग

ताजा जानकारी के मुताबिक इमरान हाशमी इस समय राजस्थान में अवारपन 2 की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शेड्यूल में बदलाव किया गया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक्टर फिलहाल सिर्फ कंट्रोल्ड एक्शन मूवमेंट्स ही कर रहे हैं ताकि शरीर पर ज्यादा दबाव न पड़े.

प्रोडक्शन टीम ने सेट पर मेडिकल टीम को तैनात किया है. इमरान की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. शूटिंग के घंटे कम कर दिए गए हैं और शारीरिक तनाव वाले सीन फिलहाल सीमित रखे गए हैं. इसका मकसद यह है कि शूटिंग भी चलती रहे और एक्टर की सेहत से कोई समझौता न हो.

सामने आई अस्पताल जैसी फोटो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें इमरान हाशमी के पेट पर पट्टी बंधी नजर आ रही है. यह फोटो किसी अस्पताल या मेडिकल सेटअप की लग रही है. तस्वीर के सामने आते ही फैंस के बीच चिंता बढ़ गई, हालांकि साथ ही उनकी मेहनत और जज्बे की जमकर तारीफ भी हो रही है.

इमरान की रिकवरी में मदद करने के लिए अवारपन 2 की टीम ने शूटिंग प्लान में अहम बदलाव किए हैं. इनमें कम घंटे का काम और एक्शन सीन्स को सीमित रखना शामिल है. इससे एक्टर अपनी सेहत और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना पा रहे हैं.

फैंस और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी की काम के प्रति लगन की सराहना कर रहे हैं. लोग उनके जल्द और पूरी तरह ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. कई फैंस का कहना है कि इतनी चोट के बाद भी सेट पर लौटना उनके प्रोफेशनलिज्म को दिखाता है.