Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर तड़के चलीं 30 गोलियां, CCTV में कैद हुए नकाबपोश हमलावर, वीडियो देख ठनक जाएंगा माथा
Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने लगभग 30 राउंड फायरिंग कर दी. घर के दरवाज़ों और खिड़कियों पर गोलियों के निशान मिले हैं. CCTV फुटेज में तीन नकाबपोश आरोपी दिखे, पुलिस ने इलाके में सख्ती बढ़ा दी है.
Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुबह तड़के गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके घर पर लगभग 25-30 राउंड फायरिंग की हैं. घटना के चौंकाने वाले नजारे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दरवाजों, छत और खिड़कियों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं.
ऑनलाइन सामने आए वीडियो में घर के पार्किंग एरिया की छत, गेट के पास और पहली-दूसरी मंजिल की बालकनी तक गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. फायरिंग की वजह से घर की एक खिड़की का शीशा भी टूट गया. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.
तीन नकाबपोश बदमाशों का सुराग
एल्विश यादव के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश लोग दिखे. इनमें से दो गेट पर खड़े होकर गोलियां चला रहे थे, जबकि तीसरा बाइक पर इंतजार कर रहा था. घटना रविवार सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच हुई, जब सेक्टर 57 का इलाका पूरी तरह सुनसान था.
जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अब तक एल्विश यादव ने इस भयावह हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. फैंस और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं.
और पढ़ें
- Himachal Mandi Flood: मंडी में अचानक भूस्खलन और बाढ़ ने बढ़ाई मुश्किलें, लगातार बारिश से बिगड़े हालात, हाईवे बंद
- Patwari Recruitment Exam: मेहंदी लगी होने से बायोमेट्रिक में आए दिक्कत तो क्या करें? RSSB ने की नई व्यवस्था, जानें पूरी डिटेल
- Son Rape Mother: दिल्ली में मां के साथ बेटा बार-बार कर रहा था रेप, तंग आकर बेटी के साथ पहुंची थाने, हुआ गिरफ्तार