Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection Day 3: हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, तीसरे दिन भी कमाई जारी!
Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection Day 3: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने तीन दिनों में ₹22.75 करोड़ की कमाई कर ली है. दिवाली के बाद आई इस फिल्म ने धीमी शुरुआत के बावजूद अपनी पकड़ मजबूत रखी है और अब वीकेंड में धमाकेदार उछाल की उम्मीद की जा रही है.
Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection Day 3: एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3 हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया क्या इसने थम्मा को पीछे छोड़ दिया है. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी वाली फिल्म एक दीवाने की दीवानियत इस हफ्ते दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दिवाली की छुट्टियों के बाद भी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी रफ्तार बनाए रखी है. भले ही कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन दर्शकों का प्यार अब भी इस फिल्म के साथ कायम है.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार एक दीवाने की दीवानियत ने अपने पहले दिन यानी मंगलवार को भारत में 9 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मात्र 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसने 7.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का और इजाफा किया. तीन दिनों की कुल कमाई 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि गुरुवार को कमाई में करीब 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने हफ्ते के दिनों में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है.
थम्मा से मुकाबले में कौन आगे
इसी हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थम्मा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन सप्ताह के दिनों में दोनों फिल्मों के प्रदर्शन में अंतर दिखाई दिया. थम्मा की कमाई में जहां तीसरे दिन 33 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं एक दीवाने की दीवानियत ने बेहतर स्थिरता दिखाई.
मंगलवार से गुरुवार के बीच थम्मा की कमाई में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई जबकि एक दीवाने की दीवानियत की गिरावट केवल 33 प्रतिशत रही. यही वजह है कि दर्शक इसे हफ्ते के दिनों में टिके रहने वाली फिल्म कह रहे हैं.
वीकेंड पर बड़ी उम्मीदें
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार अब एक दीवाने की दीवानियत के मेकर्स को वीकेंड का इंतजार है. शनिवार और रविवार को दर्शकों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म रविवार तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
फिल्म का कुल बजट मात्र 25 करोड़ रुपये है. ऐसे में यदि वीकेंड पर यह 50 करोड़ तक पहुंचती है तो यह मेकर्श के लिए एक बड़ी सफलता मानी जाएगी. फिल्म की लागत और अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक हिट फिल्म बनने की राह पर है.
और पढ़ें
- 'बहुत दुखी हूं...', PM मोदी ने कुरनूल बस हादसे पर जताया दुख, पीड़ितों परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
- Manna Dey Death Anniversary: ‘कसमें वादे प्यार वफा’ से ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ तक, मन्ना डे के वो गानें जो आज भी चुरा लें दिल
- Devuthani Ekadashi 2025: चार महीने की योगनिद्रा के बाद जागेंगे श्रीहरि, इसबार कब मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि; जानें