नए साल पर खुशखबरी! दृष्टि धामी ने दिखाई बेटी लीला खेमका की पहली तस्वीरें, सेलेब्स ने बरसाया प्यार

एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका ने नए साल की शुरुआत एक खास तोहफे के साथ की. 1 जनवरी 2026 को दृष्टि ने अपनी बेटी लीला खेमका का चेहरा पहली बार फैंस के सामने रिवील किया. बेटी के जन्म के करीब 14 महीने बाद शेयर की गईं इन प्यारी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

x
Antima Pal

मुंबई: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका ने नए साल की शुरुआत एक खास तोहफे के साथ की. 1 जनवरी 2026 को दृष्टि ने अपनी बेटी लीला खेमका का चेहरा पहली बार फैंस के सामने रिवील किया. बेटी के जन्म के करीब 14 महीने बाद शेयर की गईं इन प्यारी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस और सेलेब्स दोनों ही छोटी राजकुमारी पर प्यार लुटा रहे हैं.

दृष्टि धामी ने दिखाई बेटी लीला खेमका की पहली तस्वीरें

दृष्टि ने इंस्टाग्राम पर लीला की कुछ क्यूट फोटोज पोस्ट कीं, जो बेटी की बर्थडे सेलिब्रेशन की लग रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैलो वर्ल्ड! मीट: मिस लीला खेमका।" तस्वीरों में लीला बेहद प्यारी लग रही है और उसकी मुस्कान देखते ही बनती है. दृष्टि और नीरज ने अक्टूबर 2024 में लीला का स्वागत किया था. तब से दृष्टि कभी-कभी बेटी की झलकियां शेयर करती रही थीं, लेकिन चेहरा छिपाकर. अब आखिरकार फैंस का लंबा इंतजार खत्म हुआ.

पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. जेनिफर विंगेट ने लीला को "लिटिल एंजल" कहा. करण ग्रोवर ने लिखा, "हैलो लीला  स्टे ब्लेस्ड." कृतिका कामरा ने भी प्यार भरा मैसेज दिया. मुक्ति मोहन बोलीं, "ऐसी क्यूट डॉल!" सुरभी ज्योति ने सिर्फ "डॉल" लिखकर दिल जीत लिया. शब्बीर अहलुवालिया ने ब्लैक हार्ट इमोजी डाले, जबकि सिद्धांत कार्निक ने कहा, "ये इतनी प्रिटी है!" प्रिया मलिक ने लिखा, "गॉड ब्लेस ." 

सेलेब्स ने बरसाया प्यार

कई फैंस ने बिलेटेड बर्थडे विश करते हुए लीला को "लिटिल प्रिंसेस" कहा. दृष्टि धामी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 'गीत - हुई सबसे पराई', 'मधुबाला - एक इश्क एक जुनून', 'एक था राजा एक थी रानी' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे शोज में उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के फैंस लाखों में हैं. दृष्टि की शादी मुंबई के बिजनेसमैन नीरज खेमका से 21 फरवरी 2015 को हुई थी. दोनों की लव स्टोरी दोस्ती से शुरू होकर प्यार में बदली. प्रेग्नेंसी के दौरान भी दृष्टि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और फैंस को अपडेट्स देती रहीं. नए साल पर यह पोस्ट देखकर हर कोई खुश है.