'दो दीवाने सहर में' का दिल छूने लेने वाला टीजर OUT, आप भी देखें सिद्धांत चतुर्वेदी-मृणाल ठाकुर की जबरदस्त केमिस्ट्री
सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का टीजर सामने आ चुका है. यह एक भावनात्मक और अधूरी प्रेम कहानी है जो पुराने दौर की याद दिलाती है. फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मुंबई: बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों का एक अलग ही आकर्षण रहा है और जब कहानी अधूरी मोहब्बत पर आधारित हो तो दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ जाती है. इसी कड़ी में 'दो दीवाने सहर में' का टीजर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है. इस फिल्म में पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर एक गहरी प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारते नजर आएंगे.
19 जनवरी को रिलीज हुआ यह टीजर करीब 1 मिनट 4 सेकंड का है लेकिन इतने कम समय में ही यह दर्शकों को एक भावनात्मक सफर पर ले जाता है. टीजर की हर झलक 90 के दशक की फिल्मों की याद दिलाती है जहां प्यार सादा था और भावनाएं गहरी हुआ करती थीं.
अधूरी लेकिन दिल को छूने वाली प्रेम कहानी
टीजर की शुरुआत में ही सिद्धांत और मृणाल को एक दूसरे के करीब दिखाया गया है. उनकी आंखों में प्यार है लेकिन चेहरे पर एक अधूरापन भी नजर आता है. यही अधूरापन इस कहानी की आत्मा बनता है. फिल्म यह दिखाने की कोशिश करती है कि हर प्रेम कहानी का अंत परफेक्ट नहीं होता लेकिन वह दिल में हमेशा के लिए बस जाती है.
मेकर्स ने टीजर के साथ यह संकेत दिया है कि यह कहानी शहर की भीड़ में पनपने वाले उस प्यार की है जो हालातों के आगे झुक जाता है लेकिन खत्म नहीं होता. यही वजह है कि दर्शक खुद को इस कहानी से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं.
भंसाली प्रोडक्शंस और दमदार डायरेक्शन
यह फिल्म भंसाली प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है. इसे संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है जिनका नाम ही क्वालिटी सिनेमा की पहचान है. फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है जो इससे पहले मॉम और युध्रा जैसी फिल्मों के लिए सराहे जा चुके हैं. उनकी खासियत यह है कि वह किरदारों की भावनाओं को बेहद सादगी और गहराई के साथ पेश करते हैं. यही बात इस फिल्म के टीजर में भी साफ नजर आती है.
फिल्म का नाम 1977 में आई फिल्म घरौंदा के मशहूर गाने दो दीवाने शहर में से लिया गया है. यह गाना अपने समय में प्यार और तन्हाई का प्रतीक बन गया था. अब उसी भावना को नए दौर में नए कलाकारों के साथ फिर से जिंदा किया गया है. टीजर में इस गाने की झलक ने पुराने सिनेमा के चाहने वालों को खास तौर पर भावुक कर दिया है. यह एक तरह से पुराने और नए सिनेमा के बीच सेतु बनाने की कोशिश है.
और पढ़ें
- गुस्ताख इश्क से गेम ऑफ थोग्स, इन हफ्ते OTT पर होगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट
- ऑपरेशन चंगेज और बांग्लादेश की आजादी, बॉर्डर 2 में दिखेगा भारत का पाकिस्तान पर निर्णायक पलटवार, सीक्वल में तीनों सेनाओं की दिखेगी केमिस्ट्री
- विवादों में रहने वाले बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान का MMS वायरल, लड़की के साथ घटिया हरकत करते आए नजर