Bihar Assembly Elections 2025

फिर उड़ी तलाक की खबरें, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बदला सरनेम, बताई इसके पीछे की वजह

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी और अब तक 37 साल का साथ निभा चुके हैं. उनके दो बच्चे हैं- बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा. सुनीता ने कहा कि उनकी और गोविंदा की जोड़ी अटूट है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'न गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं, न मैं उनके बिना.'

Imran Khan claims
social media

Govinda Wife Sunita Ahuja: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से गोविंदा का सरनेम 'आहूजा' हटाकर अपने नाम में एक और 'एस' लगा लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें तेज हो गईं. हालांकि सुनीता ने अब इन खबरों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है और लोगों से बिना पुष्टि के कुछ भी न मानने की अपील की है.

सुनीता ने बताई सरनेम बदलने की वजह

सुनीता ने एक ताजा इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि उन्होंने सरनेम हटाने का फैसला अंकशास्त्र (न्यूमरोलॉजी) की सलाह पर लिया, न कि किसी वैवाहिक समस्या की वजह से. उन्होंने कहा, 'मैं आहूजा थी और हमेशा रहूंगी. मेरा सरनेम तभी हटेगा, जब मैं इस दुनिया से जाऊंगी.' सुनीता ने तलाक की अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, 'हम एक खुशहाल परिवार हैं. जब तक मेरे और गोविंदा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक कुछ भी न मानें.'

37 साल की मजबूत शादी

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी और अब तक 37 साल का साथ निभा चुके हैं. उनके दो बच्चे हैं- बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा. सुनीता ने कहा कि उनकी और गोविंदा की जोड़ी अटूट है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'न गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं, न मैं उनके बिना.'

पहले भी उड़ी थीं तलाक की खबरें

पिछले साल भी गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आई थीं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा की एक मराठी अभिनेत्री के साथ नजदीकियां उनकी शादी में तनाव का कारण बनीं. हालांकि सुनीता ने तब भी इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि वे साथ हैं और खुश हैं.

सुनीता की बेबाकी

सुनीता अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने गोविंदा के करियर और उनकी अनुपस्थिति पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि गोविंदा को अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने गोविंदा के करीबी लोगों पर उनकी प्रगति में बाधा डालने का आरोप भी लगाया.

फैंस को राहत

सुनीता के इस बयान से गोविंदा के फैंस को राहत मिली है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी स्पष्टता की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सुनीता जी का जवाब शानदार है. गोविंदा और सुनीता की जोड़ी हमेशा हिट रहेगी!'

क्या है अगला कदम?

सुनीता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे और गोविंदा एक-दूसरे के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. फैंस अब गोविंदा की बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सुनीता भी उत्साहित हैं. यह जोड़ी अपनी मजबूत बॉन्डिंग से फैंस को प्रेरित करती रहती है. सुनीता का यह बयान न सिर्फ अफवाहों को शांत करता है, बल्कि उनके रिश्ते की गहराई को भी दर्शाता है.

India Daily