टाइगर श्रॉफ के बाद इस पॉपुलर सिंगर के प्यार में दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले एक्ट्रेस का वीडियो आया सामने
दिशा पाटनी को पंजाबी गायक तलविंदर के साथ उदयपुर और मुंबई हवाई अड्डों पर देखा गया. दोनों नूपुर सेनन की शादी में शामिल हुए, जहां दिशा ने तलविंदर को उनका बोर्डिंग पास भरने में मदद की. आमतौर पर अपना चेहरा छुपाए रखने वाले तलविंदर ने मास्क पहना हुआ था.
मुंबई: दिशा पाटनी की लव लाइफ फिर से सुर्खियों में! क्या 33 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अब 28 साल के पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ डेटिंग कर रही हैं? मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखे जाने और उदयपुर में नुपुर सेनन की शादी में हाथ पकड़े नजर आने से अफवाहें तेज हो गई हैं. हाल ही में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की शादी सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हुई थी. इस शादी में दिशा पाटनी पहुंची थीं. वहां एक वायरल वीडियो में दिशा और तलविंदर सिंह सिद्धू को हाथ पकड़े हुए देखा गया, जहां वे मौनी रॉय के पति से बात कर रहे थे.
टाइगर श्रॉफ के बाद इस पॉपुलर सिंगर के प्यार में दिशा पाटनी?
दिशा ने तलविंदर के हाथ को प्यार से पकड़ा हुआ था और दोनों काफी कंफर्टेबल लग रहे थे. शादी के बाद दोनों उदयपुर एयरपोर्ट पर साथ नजर आए, जहां दिशा ने तलविंदर को बोर्डिंग पास में मदद की. तलविंदर जो हमेशा अपना चेहरा छिपाकर रखते हैं, CISF वेरिफिकेशन के लिए थोड़ी देर के लिए मास्क हटाया, जिससे उनकी पहचान हुई. मुंबई एयरपोर्ट पर भी दोनों साथ दिखे.
तलविंदर अपनी प्राइवेसी बहुत रखते हैं, इसलिए पब्लिक में चेहरा नहीं दिखाते, मास्क या फेस पेंट यूज करते हैं. दिशा पहले टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो 2022 में खत्म हो गई, हालांकि दोनों ने कभी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया. अब ये नई अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अभी तक न दिशा ने और न ही तलविंदर ने इस पर कोई कमेंट किया है.