कौन हैं ये अफगानी हसीना सदफ शंकर? खुद को बताती है शिव भक्त


Antima Pal
13 Jan 2026

अफगानिस्तान में जन्मीं मुस्लिम मॉडल

    सदफ शंकर फारसी मूल की मॉडल हैं.

10 सालों से भारत में रह रही हसीना

    उनका जन्म अफगानिस्तान में हुआ था, लेकिन बीते करीब 10 सालों से वह भारत में रह रही हैं.

देसी गर्ल बनकर मचाती हैं धमाल

    फिलहाल वह मुंबई में रहती हैं और खुद को पूरी तरह देसी रंग में ढाल चुकी हैं.

खुद को बताती हैं ड्रामा क्वीन

    सदफ खुद को 'दिल से देसी, अंदाज से फिल्मी और जन्म से थोड़ी ड्रामा क्वीन' बताती हैं.

मॉडलिंग की दुनिया में बना रही नाम

    सदफ ने हाल ही में प्रोफेशनल मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा है.

बेबाक, बोल्ड अंदाज ने खींचा ध्यान

    'स्प्लिट्सविला 16' में सदफ का इंट्रोडक्शन उन्हें बेबाक, बोल्ड और नजरअंदाज न किए जा सकने वाले कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाता है.

सोशल मीडिया पर बटोर रही सुर्खियां

    उनके लुक्स और एटीट्यूड ने पहले ही एपिसोड में दर्शकों का ध्यान खींच लिया.

'शंकर' का सरनेम क्यों करती हैं इस्तेमाल

    शो के दौरान करण ने पूछा कि मुस्लिम होने के बावजूद वह अपने नाम के साथ 'शंकर' सरनेम क्यों इस्तेमाल करती हैं.

खुद को मानती हैं पक्का शिव की भक्त

    इस पर सदफ ने कहा कि वह भगवान शिव की भक्त हैं और अपनी आस्था के चलते उन्होंने 'शंकर' नाम अपनाया है.

More Stories